Advertisement

Moloy Ghatak को ED ने फिर भेजा समन, दस से ज्यादा बार पूछताछ से 'बच चुके हैं' पश्चिम बंगाल के कानून मंत्री

पश्चिम बंगाल में कोयले की चोरी के मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने बगल के कानून मंत्री मलय घटक को समन भेजा है और उन्हें दिल्ली के ईडी ऑफिस में बुलाया गया है। बता दें कि अब तक कानून मंत्री को ग्यारह से बारह समन जा चुके हैं लेकिन वो एक भी बार पेश नहीं हुए हैं...

Moloy Ghatak Receives yet another summon from ED in Coal Smuggling Case

Written by Ananya Srivastava |Published : July 13, 2023 10:25 AM IST

कोलकाता: प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने पश्चिम बंगाल में कोयले की चोरी (Coal Smuggling Case) की जांच के सिलसिले में राज्य के कानून मंत्री मलय घटक (Moloy Ghatak) को उसके अधिकारियों के सामने पूछताछ के वास्ते पेश होने के लिए बुधवार को समन जारी किया।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आसनसोल उत्तर के विधायक घटक को अगले सप्ताह नई दिल्ली में ईडी (ED) कार्यालय में पहुंचने को कहा गया है।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी ये सूचना

कानून मंत्री कई बार ईडी के सामने पेशी से बचते रहे हैं। अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘ श्री घटक को अगले सप्ताह नयी दिल्ली में हमारे कार्यालय में पेश होने को कहा गया है। अब तक वह 10 से अधिक बार हमारे अधिकारियों के सामने आने से बचते रहे हैं।’’

Also Read

More News

उन्होंने कहा कि पिछले महीने भी उन्हें दो-तीन बार बुलाया गया था लेकिन वह यह कहते हुए नहीं आये थे कि वह पश्चिम बंगाल में चुनाव में व्यस्त हैं। उन्होंने कहा, ‘‘अब चुनाव हो चुके है और हमने उन्हें समन जारी किया है।’’

अधिकारी ने कहा कि ईडी यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस घोटाले में घटक की ‘सटीक भूमिका’ क्या थी। अब तक घटक इस घोटाले के सिलसिले में दो बार ईडी अधिकारियों के सामने पेश हो चुके हैं। पिछले साल सितंबर में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (Central Investigation Bureau) ने कोलकाता एवं आसनसोल में घटक के निवासों की तलाशी ली थी।