Baba Siddique Murder: मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्धीकी की हत्या के मामले में पुलिस ने स्पेशल मकोका कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है. पुलिस की यह चार्जशीट 4,590 पन्नों की है और इसमें 26 गिरफ्तार आरोपियों और तीन वांटेड व्यक्तियों, ज़िशान अख्तर, शुभम लोनकर, अनमोल बिश्नोई के खिलाफ कार्रवाई की गई है. पुलिस चार्जशीट के अनुसार, गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई ने इस हत्या का आदेश दिया था. इस हत्या का मुख्य उद्देश्य संगठित अपराध सिंडिकेट के माध्यम से भय का वातावरण बनाना था. मुंबई पुलिस ने स्पेशल मकोका कोर्ट में दाखिल की चार्जशीट तकरीबन 4590 पन्नों की चार्जशीट में 26 गिरफ्तार आरोपी नामजद है वहीं तीन 3 आरोपी वांटेड लिस्ट में है. मुंबई पुलिस ने यह चार्जशीट 210 गवाहों के बयान के बिनाह पर बनाया है.
पुलिस ने चार्जशीट में हत्या की वजह का भी जिक्र किया. पुलिस की चार्जशीट के मुताबिक, बाबा सिद्दिकी की हत्या के तीन प्रमुख वजह थी, सलमान खान से उनकी करीबी, अनुज थप्पन की आत्महत्या का बदला और बिश्नोई गैंग की वर्चस्व स्थापित करना था. चार्जशीट के अनुसार, हत्या की इन तीन वजहों को स्थापित करने के लिए पुलिस ने शुभम लोनकर के फेसबुक पोस्ट को भी आधार बनाया है. चार्जशीट में बताया गया है कि अनमोल बिश्नोई, जो कि जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई है, ने सिद्धिकी की हत्या की साजिश रची. इसका मकसद केवल हत्या करना नहीं, बल्कि अपराध सिंडिकेट पर भय और प्रभुत्व स्थापित करना था, इसके अलावा, वांछित आरोपियों में मोहम्मद यासीन अख्तर और शुभम लोंकर का नाम भी शामिल है.
बाबा सिद्धीकी, जो कि 66 वर्ष के थे, की हत्या 12 अक्टूबर 2024 को तीन हमलावरों द्वारा उनके बेटे ज़ीशान सिद्धीकी के कार्यालय के बाहर की गई थी. यह घटना मुम्बई के बांद्रा क्षेत्र में हुई थी और इसने पूरे राज्य में सनसनी फैला दी थी. इस मामले में पुलिस ने अब तक 26 लोगों को गिरफ्तार किया है और उनके खिलाफ महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (MCOCA) के तहत कठोर कार्रवाई की है, वहीं तीन लोग अब भी फरार है.