बाबा रामदेव व आचार्य बालकृष्ण का माफीनामा स्वीकार, सुप्रीम कोर्ट ने हिदायतों के साथ पतंजलि विज्ञापन मामले को किया बंद
Supreme Court Closes Patanjali Contempt Case: बाबा रामदेव व आचार्य बालकृष्ण के माफीनामे को स्वीकार करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने पतंजलि आर्युवेद के खिलाफ अवमानना मुकदमे को आज बंद कर दिया है. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की ओर की गई इस अवमानना को बंद करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने पतंजलि व उसके संस्थापकों को भविष्य में ऐसी गलतियों को लेकर सावधान रहने को कहा है. बताते चलें कि अवमानना का मुकदमा कोविड के दौरान पतंजलि व उसके संस्थापकों द्वारा माडर्न मेडिसीन के खिलाफ दुष्प्रचार करने से जुड़ा है. दुष्प्रचार का अर्थ माडर्न मेडिसीन या इलाज को लेकर लोगों के मन में भ्रम उत्पन्न करना. IMA ने इसे लेकर पतंजलि आर्युवेद (कंपनी) व उसके संस्थापकों के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट गई थी.
पतंजलि को अवमानना मामले में बड़ी राहत, सुप्रीम कोर्ट ने बंद किया मुकदमा
सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस अहसानुद्दीन अमानुल्लाह और जस्टिस हिमा कोहली की बेंच ने इस मामले की पूरी सुनवाई की. उन्होंने आखिरकार पतंजलि के दोबारा से माफीनामा छपवाना के बाद उसकी स्वीकार कर लिया है, आगे के लिए कड़ी हिदायत देते हुए दोबारा से गलती दोहराने के लिए मना किया है.
जब अधिकारियों के लापरवाह रवैये से आगबबूला हुए जस्टिस अमानुल्लाह
पतंजलि के खिलाफ अवमानना कार्यवाही के दौरान एक वक्त ऐसा भी आया जब जस्टिस अमानुल्लाह उत्तराखंड लाइसेंसिंग बॉडी के रवैये नाराज हो चुके थे. उन्होंने आगबबूला होते हुए कहा था कि हम आपको दो भागो में बांट देंगे (We will rip you apart). हालांकि न्यायिक जगत के वरिष्ठों ने इससे आपत्ति जताई. बाद में जस्टिस ने भी थोड़ी नरमी बरती. हालांकि इसी मामले में जस्टिस ने देश के लोगों की हित को लेकर चिंता जाहिर भी की, उन्होंने कहा कि जिम्मेदार ऑफिसर्स ने पतंजलि के भ्रामक विज्ञापन के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर पूरे देश के लोगों की जीवन को ताक पर रख दिया गया है.
Also Read
- शिक्षकों को सम्मानजनक वेतन नहीं देना ज्ञान का अपमान... सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात के संविदा प्राध्यापकों के हक में सुनाया ये फैसला
- आवारा कुत्तों को खाना देने पर SC का नया आदेश, नियम तोड़ने पर लगेगा भारी जुर्माना, जान लें पूरा फैसला
- 'वोटर लिस्ट से बाहर हुए नामों को सार्वजनिक करें', सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग को दिया अहम आदेश
पतंजलि ने मामले में दो बार माफी मांगनी पड़ी. पहली बार में उसे अदालत से मिले निर्देश स्पष्ट रूप से समझ नहीं आए थे, दोबारा से अदालत ने आदेश को बारीकी से पालन करने का निर्देश दिया. यही वाक्या IMA प्रेसिडेंट के साथ भी हुआ, उन्हें भी पहली बार में माफीनामा छपवाने को लेकर अदालत के निर्देश समझ नहीं आए थे, दोबारा से अदालत ने माफीनामा छपवाने को कहा है.
इस मामले में हमारी रिपोर्ट आप इन लिंक्स पर पढ़ सकते हैं;
SC ने बाबा रामदेव को अगली सुनवाई में पेश होने दी राहत
'अपने घर को भी आर्डर में रखे', पतंजलि के बाद सुप्रीम कोर्ट ने IMA की भी लगाई क्लास