Arvind Kejriwal Bail Plea: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल अपनी रिहाई पर लगी रोक को हटाने के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए हैं. सर्वोच्च न्यायालय में केजरीवाल ने दिल्ली हाईकोर्ट द्वारा नियमित जमानत पर रोक लगाने के फैसले चुनौती दी है. बता दें कि राउज एवेन्यू कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को नियमित जमानत दे दी है. जिसके बाद ED ने 'नियमित जमानत' के फैसले को दिल्ली हाईकोर्ट में चुनौती दी. याचिका पर सुनवाई करते हुए दिल्ली हाईकोर्ट ने अरविंद केजरीवाल की रिहाई पर रोक लगा दी है. केजरीवाल ने इसी रिहाई पर लगे रोक को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है.