Delhi Excise Policy Case: शुक्रवार के दिन शराब नीति घोटाले में ईडी ने अपनी सप्लीमेंट्री चार्जशीट दिल्ली कोर्ट में दायर की है. राउज एवेन्यू कोर्ट में दायर इस चार्जशीट में जांच एजेंसी ने अरविंद केजरीवाल सहित पूरी आम आदमी पार्टी को आरोपी बनाया है. ED ने अरविंद केजरीवाल को शराब नीति घोटाले का किंगपिन बताया है. घोटाले की जांच में अब तक ईडी ने आठवीं बार चार्जशीट दायर की है.
सातवीं बार चार्जशीट ईडी ने के कविता के मामले में दायर की थी जिसमें ईडी ने के कविता समेत चार लोगों को आरोपी बनाया था.
केजरीवाल को ईडी ने 21 मार्च को गिरफ्तार किया था और मौजूदा लोकसभा चुनाव के दौरान आप के लिए प्रचार करने के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा 1 जून तक अंतरिम जमानत दिए जाने से पहले उन्हें तिहाड़ जेल में रखा गया था.
कविता को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 15 मार्च को हैदराबाद से गिरफ्तार किया था, यह आरोप लगने के बाद कि वह भी मनी लॉन्ड्रिंग मामले में शामिल थी.
ईडी की मनी-लॉन्ड्रिंग जांच 2022 में दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना की शिकायत पर केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा दर्ज एक मामले से शुरू हुई.
ED और CBI के मुताबिक, कुछ शराब विक्रेताओं को फायदा पहुंचाने के लिए 2021-22 की दिल्ली आबकारी नीति में खामियां पैदा करने के लिए केजरीवाल, पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और अन्य सहित AAP नेताओं द्वारा एक आपराधिक साजिश रची गई थी.
17 जनवरी 2021, आम आदमी पार्टी की सरकार ने राज्य में शराब या आबकारी नीति लागू की. नये कानून के अनुसार, राज्य में सरकारी शराब की दुकान को बंद करके सारे ठेके प्राइवेट कर दिए गए. वहीं, पहले 60% शराब की दुकानें सरकारी थी, 40 % प्रतिशत निजी. उसे नये कानून के अनुसार, 100% ही निजी कर दी गई. नीति के अनुसार, राज्य को 32 भागों में बांटा गया, हर भाग में 27 शराब की दुकानें खोलने की बात कहीं गई. कुल 849 शराब की दुकानें खोलने की बात तय थी.