Advertisement

फाइलों के पन्ने पलटने में लार के इस्तेमाल पर रोक... इलाहाबाद हाई कोर्ट ने रजिस्ट्री को दिया ये सख्त निर्देश

इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ पीठ ने पान/पान मसाला खाने वाले कर्मियों द्वारा फाइलों के पन्ने पलटने में लार (थूक) के इस्तेमाल को घृणित और अस्वच्छ बताते हुए प्रतिबंध लगा दिया है.

इलाहाबाद हाई कोर्ट

Written by Satyam Kumar |Published : September 27, 2025 11:48 PM IST

इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ पीठ ने अदालती फाइलों और याचिकाओं के पन्ने पलटने के लिए लार (थूक) के इस्तेमाल पर गंभीर चिंता व्यक्त की है. कोर्ट ने इस प्रथा को घृणित, अस्वच्छ, और संक्रमण का कारण बताते हुए इस पर सख्त रोक लगाने का आदेश दिया है. जस्टिस श्रीप्रकाश सिंह की पीठ ने 22 सितंबर को कृष्णावती और एक अन्य की याचिका पर सुनवाई के दौरान यह आदेश दिया. अदालत ने फाइल हाथ में लेते ही देखा कि पेपर बुक के पन्नों को पलटने के लिए लाल रंग की लार का इस्तेमाल किया गया था. यह अक्सर तब होता है जब कोई पान या पान मसाला खाने वाला व्यक्ति लार का उपयोग करता है.

इलाहाबाद हाई कोर्ट ने कहा कि यह अनहाइजैनिक काम वकील, क्लर्क, शपथ आयुक्त या रजिस्ट्री के अधिकारियों द्वारा पेपर बुक तैयार करने के दौरान हुई होगी. कोर्ट ने टिप्पणी कहा कि यह बेहद अनहाइजैनिक स्थिति है जो न केवल घृणित और निंदनीय है. बल्कि बुनियादी नागरिक भावना की कमी को भी दर्शाती है. हाई कोर्ट ने चेतावनी दी कि अगर इस गंदी प्रथा पर लगाम नहीं लगाई गई. तो कागज़ों के संपर्क में आने वाले लोगों को संक्रमण हो सकता है. इसलिए इस प्रथा को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता.

इस गंभीरता को देखते हुए, पीठ ने हाई कोर्ट की रजिस्ट्री और सरकारी कार्यालयों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं:

Also Read

More News

  1. यदि पेपर बुक का कोई पन्ना लार के इस्तेमाल के कारण लाल पाया जाता है. तो वे कोई भी फाइल स्वीकार न करें.
  2. सरकारी अधिवक्ता और मुख्य स्थायी अधिवक्ता के कार्यालयों को भी निर्देश दिया गया है कि वे अपने दफ्तरों में इन निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करें और अपने अधिकारियों को आवश्यक आदेश जारी करें.

पीठ ने आदेश के अनुपालन के लिए अपने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी करने का भी निर्देश दिया है.