Advertisement

यूट्यूबर Elvish Yadav की मुश्किलें बढ़ी, Allahabad HC ने रेव पार्टी में स्नैक वेनम यूज करने के मामले में FIR रद्द करने की मांग को ठुकराया

इलाहाबाद हाई कोर्ट ने यूट्यूबर एल्विश यादव की याचिका खारिज कर दी, जिसमें सांप के कथित दुरुपयोग से जुड़े आपराधिक मुकदमे को चुनौती दी गई थी.

बिग बॉस (ओटीटी) विजेता और यूट्यूबर एल्विश यादव

Written by Satyam Kumar |Published : May 12, 2025 4:47 PM IST

इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने यूट्यूबर एल्विश यादव की वह याचिका सोमवार को खारिज कर दी जिसमें सांप के कथित रूप से दुरुपयोग को लेकर उनके खिलाफ दर्ज आपराधिक मुकदमे और आरोप पत्र को चुनौती दी गई थी. चार्जशीट में एल्विश यादव के खिलाफ रेव पार्टियां आयोजित कर विदेशियों को सांप के जहर का नशा करने के लिए आमंत्रित करने का भी आरोप लगाया गया है.

एल्विश यादव की याचिका खारिज

जस्टिस सौरभ श्रीवास्तव ने मौखिक रूप से कहा कि आरोप पत्र और प्राथमिकी में यादव के खिलाफ बयान हैं और इन आरोपों की सच्चाई का मुकदमे के दौरान पता लगाया जाएगा। अदालत ने इस टिप्पणी के साथ याचिका खारिज कर दी. एल्विश यादव की ओर से पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता नवीन सिन्हा और अधिवक्ता निपुण सिंह ने दलील दी कि जिस व्यक्ति ने यादव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है, वह वन्यजीव अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए सक्षम नहीं है. उन्होंने कहा कि साथ ही उस पार्टी में ना तो यादव मौजूद थे और ना ही उनके पास से कोई बरामदगी हुई।

वहीं, दूसरी ओर, इस याचिका का विरोध करते हुए अपर महाधिवक्ता मनीष गोयल ने कहा कि जांच के दौरान यह तथ्य सामने आया है कि जिन लोगों के पास से सांप बरामद किए गए, उन्हें इसकी आपूर्ति यादव ने की थी.

Also Read

More News

रेव पार्टी में स्नैक वेनम यूज करने का मामला

एल्विश यादव की तरफ से यह दलील भी दी गई है कि याचिकाकर्ता और सह आरोपियों के बीच कोई सामान्य संबंध स्थापित नहीं हुए हैं. यादव के अधिवक्ताओं ने कहा कि याचिकाकर्ता एक प्रभावशाली व्यक्ति है जो टेलीविजन पर कई रियलिटी शो में दिखाई दे चुके हैं. उन्होंने कहा कि मीडिया का ध्यान आकर्षित करने के लिए पुलिस के अधिकारियों ने याचिकाकर्ता को गिरफ्तार करने के तुरंत बाद एनडीपीएस अधिनियम की धारा 27 और 27ए लगा दी. वकीलों ने दावा किया कि हालांकि, पुलिस के अधिकारी अतिरिक्त आरोपों को साबित करने में विफल रहे जिसके बाद उन्होंने ये धाराएं हटा दीं.

(खबर पीटीआई इनपुट से है)