AAP Leader Vijay Nair: आम आदमी पार्टी के नेता विजय नायर को शराब नीति घोटाले मामले में सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई है. वे 23 महीने जेल बाद से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि आरोपी को बिना ट्रायल जेल में इतने समय बंद रखना 'जमानत नियम और जेल अपवाद' के नियम का उल्लंघन होगा. ऐसा कहकर अदालत ने विजय नायर को जमानत देने पर सहमति जताई.
सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस ऋषिकेश रॉय और जस्टिस एसवीएन भट्टी की पीठ ने विजय नायर द्वारा दायर विशेष अनुमति याचिका पर सुनवाई की. अदालत ने कहा कि आरोपी 23 महीने से जेल में है. विजय नायर की ओर से मौजूद सीनियर एडवोकेट अभिषेक मनु सिंघी ने कहा कि मामले में अधिकतम सजा 7 साल है और मेरे मुवक्किल पिछले 23 महीने से जेल में बंद है.
बता दें कि विजय नायर राउज एवेन्यू कोर्ट ने जमानत देने से इंकार किया था. 16 फरवरी के फैसले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने कहा था कि आरोपी को जमानत देने से सबूतों के साथ छेड़छाड़ होने की संभावना है. दिल्ली हाईकोर्ट ने भी इस फैसले को बरकरार रखा था.
विजय नायर आम आदमी पार्टी के संचार प्रभारी रहे हैं. आप के पूर्व संचार प्रभारी विजय नायर को जांच एजेंसी ने दिल्ली शराब नीति घोटाले में साउथ ग्रुप के सदस्यों के. कविता, राघव मगुंटा और मगुंटा श्रीनिवासुलु रेड्डी और अन्य आप नेताओं मनीष सिसोदिया और संजय सिंह के साथ गिरफ्तार किया था. उन्हें लेकर जांच एजेंसी ने दावा किया कि नीति बनाने के दौरान विजय नायर के बयानों से पता चलता है कि वह एक कैबिनेट मंत्री के बंगले में रहे और सीएम के कैंप ऑफिस से काम किया.
विजय नायर को जमानत मिलने के बाद आप नेता आतिशी ने भी अपने X अकाउंट पर लिखा कि सत्य पराजित हो सकता है परेशान नहीं.
सत्यमेव जयते!
भाजपा की केंद्र सरकार ने आम आदमी पार्टी के ख़िलाफ़ षड़यंत्र रचा और पार्टी के अनेकों नेताओं को जेल में डाला। लेकिन मनीष सिसोदिया और विजय नायर को ज़मानत मिलने के बाद यह साबित हो जाता है कि सत्य परेशान हो सकता है, पराजित नहीं हो सकता। https://t.co/BHTATe4hZA — Atishi (@AtishiAAP) September 2, 2024
वहीं, सुप्रीम कोर्ट से विजय नायर को जमानत मिलने के बाद मनीष सिसोदिया ने भी बाबा साहेब के प्रति आभार व्यक्त किया.
सत्यमेव जयते. भगवान के घर देर हो सकती है अंधेर नहीं.
बारंबार सलाम करता हूँ अपने संविधान निर्माताओं को जिन्होंने भविष्य में तानाशाही और राजनीतिक साज़िशों की आशंका को देखते हुए संविधान की बुनियाद में ही इनको नियंत्रित रखने की चाबी भी रख दो थी. बाबा साहेब की दूरदर्शिता को नमन. — Manish Sisodia (@msisodia) September 2, 2024
सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के विजय नायर 23 महीनों के बाद जेल से बाहर आएंगे.