Advertisement

Gauhati HC की 75वीं वर्षगांठ: आज से चार दिन तक लगातार आयोजित होंगे कई कार्यक्रम, Kiren Rijiju और असम CM होंगे शामिल

बुधवार शाम 6 बजे से आयोजित होने वाले कार्यक्रम में असम के मुख्य मंख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा और केन्द्रीय कानून मंत्री किरेन रीजीजू शिरकत करेंगे.

Written by Nizam Kantaliya |Published : April 4, 2023 11:14 AM IST

नई दिल्ली: आजाद भारत में प्रथम हाईकोर्ट के रूप में स्थापित होने वाले तत्कालीन असम हाईकोर्ट और वर्तमान में गुवाहाटी हाईकोर्ट 5 अप्रैल को अपनी स्थापना की 75वीं वर्षगांठ मना रहा हैं.

75वीं वर्षगांठ पर 5, 6, 7 और 8 अप्रैल को गुवाहाटी में लगातार कई कार्यक्रम आयोजित होंगे. इन कार्यक्रमों में देश की राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु, केन्द्रीय कानून मंत्री किरेन रीजीजू, सीजेआई डी वाई चन्द्रचूड़, पूर्व सीजेआई जस्टिस यूयू ललित, असम के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया, मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा सहित कई हस्तियां शिरकत करेंगी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती के दिन गुवाहाटी हाईकोर्ट स्थापना की 75वीं वर्षगांठ के समापन समारोह के मुख्य अतिथि होंगे.

Also Read

More News

5 अप्रैल के कार्यक्रम

हाईकोर्ट की 75 वीं वर्षगांठ पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में बुधवार दोपहर 1 बजे अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन होगा.

इस कार्यक्रम में गुवाहाटी हाईकोर्ट के सीनियर एडवोकेट, सेवानिवृति न्यायिक अधिकारियों, रजिस्ट्री अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ प्लीडर और क्लर्क का सम्मान किया जाएगा.

दोपहर 2 बजे से 3.30 बजे तक फाइनल प्रश्नोतरी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा.

शाम 6 बजे से आयोजित होने वाले कार्यक्रम में असम के मुख्य मंख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा और केन्द्रीय कानून मंत्री किरेन रीजीजू शिरकत करेंगे.

इसी कार्यक्रम में केन्द्रीय कानून मंत्री गुवाहाटी हाईकोर्ट पर आधारित एक स्टॉम्प लॉंच करेंगे. इसके साथ ही गुवाहाटी हाईकोर्ट की 75वीं वर्षगांठ पर आधारित आत्मां मैगजीन का विमोचन किया जाएगा.

कार्यक्रम में गुवाहाटी हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस संदीप मेहता, जज जस्टिस एम आर पाठक और जस्टिस मिचेल जोथाखुमा मौजूद रहेंगे.