नई दिल्ली: देश के 50 वें मुख्य न्यायाधीश डी वाई चन्द्रचूड़ के नेतृत्व को लेकर सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ जज जस्टिस बी बार गवई ने महत्वपूर्ण बयान दिया है.
जस्टिस बी आर गवई ने कहा कि सीजेआई डी वाई चन्द्रचूड़ के नेतृत्व में देश की न्यायपालिका में महत्वपूर्ण बदलाव आएगा और देश के नागरिकों को बेहद कम लागत पर न्याय उपलब्ध हो सकेगा.
जस्टिस गवई बॉम्बे हाईकोर्ट में सीजेआई चन्द्रचूड़ के सम्मान में आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे. उन्होने कहा कि सीजेआई एक बेहद पवित्र दिल वाले इंसान है. जो अपनी समाज के प्रत्येक हिस्से और लोगो के प्रति समावेशिता के लिए जाने जाते है.
जस्टिस डी वाई चन्द्रचूड़ ने कहा कि सीजेआई समाज के सभी वर्गों, विशेष रूप से महिलाओं और हाशिए पर रहने वाले नागरिकों के प्रतिनिधित्व को समान और सुरक्षित बनाने पर जोर देते हैं.
जस्टिस गवई ने कहा कि "हमारे संविधान ने देश के प्रत्येक नागरिक के लिए न्याय के अधिकार, राजनीतिक और सामाजिक न्याय, और त्वरित न्याय के अधिकार की भी गारंटी दी है.
गवई ने कहा कि मुझे विश्वास है कि CJI चंद्रचूड़ के नेतृत्व में सुप्रीम कोर्ट से लेकर मजिस्ट्रेट अदालतों तक न्यायपालिका का पुरा परिवार हर संभव प्रयास करेगा कि देश के नागरिको को तेजी और बेहद कम लागत पर न्याय दिला सके. और यह हम महत्वपूर्ण परिवर्तन सीजेआई के नेतृत्व में देंखेंगे.
जस्टिस गवई ने कहा कि सीजेआई के पास लीक से हटकर सोच है, वह काम में डूबे हुए हैं. उन्होने निजता के अधिकार, महिलाओं के सशक्तिकरण, सेना में महिलाओं को अधिकार देने में उनके योगदान से हर कोई वाकिफ है.
समारोह में अपने संबोधन को जस्टिस गवई ने यह कहते हुए समाप्त किया कि जैसा कि हमेशा कहा जाता है कि हर सफल व्यक्ति के पीछे एक महिला होती है, वैसे ही उनकी पत्नी कल्पना हमेशा उनके पीछे खड़ी रही हैं.