Advertisement

NALSA में इंटर्नशिप का सुनहरा मौका, लॉ स्टूडेंट्स ऐसे कर सकते हैं आवेदन, जानें सारी डिटेल्स

नालसा में इंटर्नशिप करने के दौरान छात्र, कानूनी दुनिया की व्यवहारिक जानकारी व धरातल पर लोगों के हालातों से चिर-परिचित होंगे. इस दौरान छात्रों को बार काउंसिल में विजिट करने का भी मौका मिलेगा.

नालसा में इंटर्नशिप

Written by Satyam Kumar |Published : November 24, 2024 3:06 PM IST

राष्ट्रीय कानूनी सेवा प्राधिकरण (NALSA) में लॉ स्टूडेंट्स के लिए बड़ा अवसर लेकर आया है. नालसा ने इंटर्नशिप 2025 के लिए अधिसूचना जारी कर दी है. नालसा मुख्यत: जेल में बंद कैदियों व आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को मुफ्त कानूनी सहायता प्रदान करने के साथ-साथ कानून की जानकारी व उसके पालन हेतु लोगों में जागरूकता को लेकर कार्यक्रम चलाता है. नालसा में इंटर्नशिप करने के दौरान छात्र, कानूनी दुनिया की व्यवहारिक जानकारी व धरातल पर लोगों के हालातों से चिर-परिचित होंगे. इस दौरान छात्रों को बार काउंसिल में विजिट करने का भी मौका मिलेगा. इंटर्नशिप के दौरान छात्रों को नालासा से जुड़े संस्थानों में भी जाने का मौका मिलेगा. आइये जानते हैं कि नालसा में आवेदन करने की पात्रता क्या है, इस इंटर्नशिप में छात्रों को क्या फायदा होगा..

क्या है NALSA?

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (NALSA) का गठन विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम, 1987 के तहत समाज के कमजोर वर्गों को निःशुल्क विधिक सेवाएं प्रदान करने तथा विवादों के सौहार्दपूर्ण समाधान के लिए लोक अदालतों का आयोजन करने के लिए किया गया है.

कैसे होगा इंटर्नशिप?

नालसा का एक महीने का यह इंटर्नशिप मुख्यत: लॉ स्टूडेंट्स के लिए है, जिसमें एलएलबी द्वितीय व तृतीय वर्ष के छात्र आवेदन कर सकते हैं. साथ ही पांच वर्षीय एलएलबी वाले पाठ्यक्रम में चौथे व पांचवे वर्ष के छात्र अप्लाई कर सकते हैं. इंटर्नशिप हर महीने की एक तारीख से शुरू होगी. बता दें कि नालसा इंटर्नशिप पाने के लिए आप साल के किसी समय अप्लाई कर सकते हैं. साथ ही इसके लिए आप दो महीने पहले यानि अगर आप मार्च में इंटर्नशिप करना चाहते हैं, तो दिसंबर महीने में ही अप्लाई कर सकते हैं. इंटर्नशिप के दौरान छात्रों को जिला अदालतों में जाना पड़ सकता है, इसलिए उन्हें बार काउंसिल दिल्ली द्वारा तय किए ड्रेस कोड, फॉर्मल ब्लैक पैंट एंड व्हाइट शर्ट पहनना होगा. छात्रों के पास अपना लैपटॉप भी होना चाहिए. इंटर्नशिप ऑवर सुबह दस बजे लेकर शाम पांच बजे तक होगी, सप्ताह में छह दिन आपको ऑफिस जाना पड़ेगा. छात्र के अपना लैपटॉप होना चाहिए.

Also Read

More News

कैसे करें आवेदन?

वकालत की पढ़ाई कर रहे छात्र नालसा की ऑफिसियल वेबसाइट https://nalsa.gov.in/ पर जाकर इंटर्नशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं. छात्र ध्यान रखें कि ये आवेदन ऑनलाइन माध्यम से ही किए जा सकते हैं. वहीं, आवेदन करते समय छात्रों को अपना अपडेटेड सीवी या रिज्यूमे, तकरीबन एक पेज में आप यह बताना पड़ेगा कि आपको इंटर्नशिप क्यों करना है और आपको ही चुना ही क्यों जाना चाहिए. यहां छात्र खुद पर विश्वास करके उचित कारणों का जिक्र कर सकते हैं. साथ ही डिपार्डमेंट से आपको नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) चाहिए होगा, जिससे कि आपको इंटर्नशिप मिलने में कोई परेशानी ना हो.

स्टाइपेंड और सर्टिफिकेट

नालसा द्वारा दी जा रही इंटर्नशिप एक महीने की होगी और अनपेड रहेगी यानि कि आपको कोई स्टाईपेंड नहीं दिया जाएगा. वहीं, इंटर्नशिप पूरा करने पर आपको इंटर्नशिप सर्टिफिकेट दिया जाएगा.

आवेदन करने से इन बातों का गांठ बांध लें

नालसा में इंटर्नशिप करने के दौरान आपकी उपस्थिति 90% होनी चाहिए यानि छुट्टी की बेहद कम गुंजाइश है. इंटर्नशिप के आखिरी दस दिनों में आपको फील्ड वर्क पर करना पड़ सकता है और इंटर्नशिप पूरा होने पर एक वर्क रिपोर्ट भी सबमिट करना पडे़गा.

और अगर कोई अन्य विशेष जानकारी चाहिए हो, तो आप इस हेल्पलाइन नंबर 011-23382778 या  nalsa-dla@nic.in पर ईमेल कर सकते हैं.