आपने वो घटना तो अवश्य सुनी होगी, जिसमें तीन लोग जोड़ने की बात कहते हैं, फिर उन लोगों को तीन इंसान, जो मार्केटिंग कंपनी के प्रोडक्ट को बेच सके, उसे अपने अंदर जोड़ने को कहते हैं, ये एक चेन बनती है, जिसमें कंपनी के प्रोडक्ट एजेंट्स को निश्चित तौर पर खरीदनी होती है, भले ही वह दूसरे लोगों को जोड़ पाता हो नहीं. हालांकि एजेंट बनना एक विधा हैं. यह नौकरी पेशे से भी अलग है, लेकिन रोजगार भी देती है.
लाइफ इंश्योरेंस कोरपोरेशन. जीवन बीमा निगम (LIC) का एजेंट बनना काफी अलग है, लेकिन काम कंपनी की प्रोडक्ट, लाइफ इंश्योरेंस, को बेचना ही है. मार्केट में एलआईसी की पहचान है, जो एजेंट्स के साथ जुड़ेगा. एजेंट्स का अपना नाम, गुडविल और अपने काम के प्रति ईमानदारी, सबकुछ काम आएगा. तो आइये जानते हैं कि एलआईसी के एजेंट बनने की प्रक्रिया क्या है? कितना पढ़ा लिखा होना चाहिए आदि-आदि...
इरडा (IRDAI) देश में इंश्योरेंस सेक्टर को रेगुलेट करती है. एजेंट्स बनने के लिए आपको एक एग्जाम पास करने की जरूरत होगी. एग्जाम फॉर्म का शुल्क 100रूपये से 200 रूपये के बीच में होता है. फॉर्म भरने के महीने दिन के अंदर 50 नंबर का एग्जाम लिया जाएगा. 50 नंबर के इस एग्जाम में आपको कम से कम 18 नंबर लाने होंगे, न्यूनतम पासिंग मार्क्स इतना ही है. ये एग्जाम कंप्यूटर पर होगा, आपको मार्क्स परीक्षा खत्म होने के बाद कंप्यूटर स्क्रीन पर बता दिया जाएगा. एजेंट्स को अपने नजदीकी ब्रांच के अंदर ही काम करना पड़ता है. परीक्षा के बाद आपको एक अधिकारी के अंदर नियुक्त किया जाएगा, जो एलआईसी एजेंट को बीमा के बारे में बताएंगे, लोगों को कैसे बीमा की जानकारी देनी है और फॉर्म भरते समय किन-किन बातों का ध्यान रखना है, बीमा फॉर्म में किन-किन आईडी कार्ड की जरूरत पड़ेगी, एक तरह से वो आपको ट्रेनिंग देते हैं.
एलआईसी एजेंट बनने के लिए कैंडिडेट के पास दसवीं का मार्क्सशीट, पैन कार्ड व आधार कार्ड होना चाहिए. एड्रेस प्रूफ के लिए कोई दो आईडी होनी चाहिए, उदाहरण के तौर पर आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस. एजेंट्स बनने के लिए 18 वर्ष न्यूनतम उम्र सीमा है.
एजेंट बनने के बाद बीमा का कुछ हिस्सा कंपनी (LIC) आपको देगी. आप जितना बीमा बेचेंगे, उसके अनुरूप आपकी आय बढ़ेगी. LIC में सेलिंग में क्लब मेंमबरशिप है, जो आपको प्रेरित करते रहेंगे. हर त्योहार में पॉलिसी बेचने पर अलग से अवार्ड या गिफ्ट दिया जाएगा. हर फिल्ड की तरह इस फिल्ड में भी चुनौतियां है. LIC के बेहद नामी कंपनी है तो इसके लगभग हर घर में मिल जाएंगे, तो ऐसे में मार्केट में अपनी साख बनाने में आपको खूब मेहनत करनी पड़ेगी.