Advertisement

Blue Aadhaar कैसे बनता है और ये सामान्य आधार कार्ड से भिन्न क्यों है?

आमतौर पर भारत के सभी नागरिको ने सफेद रंग के आधार कार्ड देखे है पर आधार कार्ड दो किस्म के होते है सफ़ेद और नीले. ब्लू आधार कार्ड 5 वर्ष से कम उम्र वाले बच्चों के लिए उपलब्ध कराए गए है. आइए बताये क्या होता है ब्लू आधार कार्ड.

Written by My Lord Team |Published : March 31, 2023 10:11 AM IST

नई दिल्ली: देश में अगर आधार कार्ड की महत्व की बात करे तो इसमें कोई शक नहीं है की आधार कार्ड एक व्यक्ति के लिए सबसे महत्वपूर्ण पहचान प्रमाण में से एक है। आधार कार्ड में किसी भी व्यक्ति के बारे में पूरी जानकारी होती है. यह भारत सरकार द्वारा देश के नागरिकों को जारी किया जाने वाला 12 अंकों का एक तरह से पहचान कार्ड है.

आमतौर पर हम सभी ने सफेद रंग के आधारकार्ड देखे है जो कि एक व्यक्ति के लिए सबसे महत्वपूर्ण पहचान प्रमाण के रूप में काम करता है पर क्या आपने कभी नीले रंग के आधार कार्ड देखा है और साथ ही ये सवाल उठता है कि कौन इस्तेमाल करता है ब्लू आधार कार्ड ? आइये पहले जानते है की आधार कार्ड कितने प्रकार के होते है.

कितने प्रकार के होते हैं आधार कार्ड

आधार कार्ड दो प्रकार के होते है- एक सामान्य आधार कार्ड जो की सफेद रंग का होता जिस पर काले अक्षर से छपी होती है हमारी जानकारी। दूसरा होता है ब्लू आधार कार्ड. साल 2018 से पहली की बात करे तो 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चो के लिए आधार कार्ड की कोई सुविधा उपलब्ध नहीं थी पर साल 2018 में विशेष तौर पर बच्चो के लिए भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने ब्लू आधार कार्ड की शुरुआत की जिसे "बाल आधार कार्ड" के नाम से भी जाना जाता है. नीले रंग से इस कार्ड को डिज़ाइन किया गया है.

Also Read

More News

ब्लू आधार कार्ड की विशेषताएं

ब्लू आधार कार्ड वयस्कों को जारी किए जाने वाले आधार कार्ड से अलग होते हैं. ब्लू आधार कार्ड में बच्चों की आईरिस और फिंगरप्रिंट स्कैन की जरूरत नहीं होती है.

बाल आधार कार्ड को वेरिफ़िएड करने के लिए, माता-पिता में से किसी एक को अपना मूल सफ़ेद आधार कार्ड और नामांकन केंद्र में कुछ ज़रूरी दस्तावेज ले जाने की आवश्यकता होती है. जैसे की बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र, पता प्रमाण और स्कूल आईडी (यदि बच्चा स्कूल में है) शामिल है. एसएमएस से कंफर्मेशन होने के बाद 60 से 90 दिनों के भीतर आपको बच्चे का आधार नंबर प्राप्त हो जाएगा। आप बाल आधार कार्ड को मुफ्त में बनवा सकते हैं.

ब्लू आधार कार्ड कब अपडेट होता है

आधार कार्ड की ही तरह ब्लू आधार कार्ड में 12 अंकों की एक पहचान संख्या होती है। जब बच्चे की उम्र 5 वर्ष हो जाती है तो ये ज़रूरी है की माता या पिता ब्लू आधार कार्ड को अपडेट करवा दे वरना ये कार्ड अमान्य हो जाता है .

इस प्रक्रिया के लिए केवल माता या पिता को अपने पांच साल के बच्चे की तस्वीर, फिंगरप्रिंट और आइरिस स्कैन को मौजूदा आधार कार्ड में अपडेट करना होगा. खास बात ये है की सरकार बच्चों के आधार विवरण में उनकी जानकारी को अपडेट करने के लिए कोई शुल्क नहीं लेती है.

ऑनलाइन आवेदन कैसे करे

उपयोगकर्ता यूआईडीएआई के आधिकारिक वेब पोर्टल पर ज़रूरी आधार केंद्र की जांच कर सकते हैं और इसके लिए आवश्यक दस्तावेजों की सूची भी देख सकते हैं और ब्लू आधार कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट - https://uidai.gov.in/ से किया जा सकता है.

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) द्वारा ब्लू आधार कार्ड की शुरुआत कर देश को अलग ही दिशा दी और 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चो को उनकी पहचान भी दिलाई.

देश का कोई भी नागरिक UIDAI वेबसाइट के जरिए आधार केंद्र पर जाकर आधार कार्ड बनवा सकता है. मौजूदा समय में कोर्ट-कचहरी का काम हो या फिर बैंक में खाता खुलवाने हो आधार कार्ड की जरूरत सभी कार्यों में पड़ती है. 12 अंकों के आधार नंबर के बिना तो आप किसी भी कंपनी का सिम कार्ड भी नहीं खरीद सकते .