घर बैठे कैसे फाइल करें पासपोर्ट? जानें ऑनलाइन आवेदन की पूरी प्रक्रिया
देश से बाहर कहीं भी जाने के लिए आपको पासपोर्ट की जरूरत है। पासपोर्ट का ऑनलाइन आवेदन किस तरह किया जा सकता है, जानें पूरी प्रक्रिया
Passport Online Application Process
Written by Satyam Kumar|Published : June 23, 2024 11:22 AM IST
How To Apply For Passport: किसी को भी यदि देश से बाहर जाना होता है, उसके लिए एक चीज जिसके बिना कोई भी नागरिक ट्रैवल नहीं कर सकता है, वो पासपोर्ट (Passport) है। पासपोर्ट वो दस्तावेज है जिसे आप एक पहचान पत्र (Identity Proof) की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं और भारत से बाहर कहीं भी जाने के लिए इसको दिखाना जरूरी है।
पासपोर्ट एप्लिकेशन की प्रक्रिया काफी आसान हो गई है और इसे घर बैठे कैसे पूरा किया जा सकता है, आइए जानते हैं...
पासपोर्ट एप्लिकेशन की पूरी प्रक्रिया
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि विदेश मंत्रालय ने 2010 में पासपोर्ट सेवा प्रोजेक्ट (Passport Seva Project) लॉन्च किया जिसके तहत पासपोर्ट के लिए आवेदन करना काफी आसान हो गया। घर बैठे, ऑनलाइन पासपोर्ट के लिए आवेदन किस तरह किया जा सकता है, इसकी प्रक्रिया क्या है, आइए आसान स्टेप्स के माध्यम से जानते हैं...
ऑनलाइन पासपोर्ट आवेदन के लिए सबसे पहले पासपोर्ट सेव ऑनलाइन पोर्टल यानी (www.passportindia.gov.in) वेबसाइट पर जाएं और फिर होम पेज पर दिए गए 'न्यू यूजर रेजिस्ट्रेशन' (New User Registration) लिंक पर जाएं।
इसके बाद अपनी पंजीकृत लोग-इन आईडी के जरिए पासपोर्ट सेवा पोर्टल में लॉग-इन करें और फिर 'अप्लाइ फॉर फ्रेश पासपोर्ट' (Apply for fresh passport) के ऑप्शन पर क्लिक करें। स्क्रीन पर खुलने वाले ऐप्लकिशन फॉर्म के सभी कॉलम भर दें और फिर सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करके अपना फॉर्म भेज दें।
इसके बाद आपको 'व्यू सेव्ड या सबमिटेड एप्लिकेशन्स' (View Saved/Submitted Applications) का ऑप्शन दिखाई देगा जिसके अंतर्गत 'पे एंड शिड्यूल अपॉइन्टमेंट' (Pay and Schedule Appointment) के ऑप्शन पर आपको क्लिक करके अपॉइन्मेंट बुक करना होगा।
ध्यान रहे कि अपॉइन्टमेंट बुक करने के लिए पेमेंट करना जरूरी है। ऑनलाइन पेमेंट आप क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग या एसबीआई बैंक चालान के जरिए कर सकते हैं।
फॉर्म सबमिट करने और ऑनलाइन पेमेंट करने के बाद 'प्रिन्ट एप्लिकेशन रीसीट' (Print Application Receipt) के लिंक पर क्लिक करें जिससे आपको एप्लिकेशन रेफ्रेंस नंबर (ARN) मिल जाएगा।
इसके बाद आपका जो दिन अपॉइन्टमेंट के लिए तय हुआ होगा, उस दिन पासपोर्ट सेवा केंद्र में जाएं और अपने ओरिजिनल दस्तावेज भी जरूर लेकर जाएं।