सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए सुनहरा अवसर है. इलाहाबाद हाईकोर्ट में 3306 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी की गई है. ये पद ग्रुप सी और डी के पदों के लिए हैं, जिसमें ड्राइवर, क्लर्क और स्टेनोग्राफर के पदों पर भर्ती होनी है. आइये जानते हैं कि वे पद कौन-से हैं और उसकी पात्रता योग्यता क्या है...
इलाहाबाद हाईकोर्ट में भर्ती की सूचना आप अधिकारिक वेबसाइट (https://www.allahabadhighcourt.in) पर जाकर देख सकते हैं. उच्च न्यायालय में यह बहाली स्टेनोग्राफर, क्लर्क, ड्राइवर और ग्रुप डी स्टाफ के पदों पर होनी है. आवेदन करने की आखिरी तिथि 24 अक्टूबर 2024 है और फार्म भरना 4 अक्टूबर से शुरू हो चुका है. आवेदन की लास्ट डेट बताने के साथ हम आपको फार्म फी भी बताते चलते हैं. कुल 3306 पदों पर भर्तियां होनी है. अब इनमें से 583 पदों के लिए स्टेनोग्राफर के लिए हैं. क्लर्क पद के लिए 1054 और ग्रुप डी पदों में, सबसे ज्यादा, 1639 पदों पर भर्ती होनी है.
स्टेनोग्राफर के लिए ये फी जनरल यानि सामान्य श्रेणी के छात्रों के लिए आवेदन फी 950 रूपये हैं, ओबीसी (850 रूपये) और एससी/एसटी के लिए यह 750 रूपये तय की गई है. जूनियर असिस्टेंट, पेड अप्रेंटिस और ड्राइवर के पदों लिए आवेदन फी थोड़ी सी कम है. सामान्य और ओबीसी वर्ग के छात्रों के लिए 850 रूपये, ईडब्लूएस के लिए 750 रूपये तय किए गए हैं. एससी-एसटी श्रेणी के आवेदनकर्ताओं के लिए यह शुल्क 650 रूपये तय है. वहीं, ग्रुप डी के पोस्ट पर आवेदन करने का, सामान्य व ओबीसी श्रेणी के छात्रों के लिए 800 रूपये, ईडब्लूएस के लिए 700 और एससी-एसटी छात्रों के लिए 600 रूपये हैं.
आवेदन करने वालों की उम्र सीमा कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए.
स्टेनोग्राफर पोस्ट के लिए आवेदन करनेवाले उम्मीदवारों के पास स्टेनोग्राफी में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. उम्मीदवार को हिंदी व अंग्रेजी टाइपिंग आनी चाहिए. साथ ही NIELIT से CCC प्रमाणपत्र और आइडियल हिंदी और अंग्रेजी में 25/30 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग स्पीड होना चाहिए.
क्लर्क पद के उम्मीदवारों का 12वीं पास होना चाहिए, कैडिंडेट के पास CCC प्रमाण पत्र होना चाहिए. ड्राइवर पद के उम्मीदवारों के पास 10वीं की मार्क्सशीट होनी चाहिए.