बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के लिए कैसे करें आवेदन? इसे पाने की एलिजिबिलिटी और जरूरी डॉक्यूमेंट्स की लिस्ट भी यहां जानिए
बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें, कहां करें आदि की जानकारी के साथ स्टूड़ेंट क्रेडिट कार्ड मिलने तक की पूरी प्रक्रिया से जुड़ी सारी पते की बात यहां जानिए
Written by Satyam Kumar|Updated : July 28, 2024 3:43 PM IST
Bihar Student Credit Card Yojana: हाल ही में बिहार सदन में पास हुए बजट में स्टूडेंट क्रेडिट के लिए 700 करोड़ रूपये की राशि देने की घोषणा की गई है. बिहार सरकार के इस दावे के बाद से छात्रों में खुशी की लहर छाई हुई है. स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड आर्थिक रूप से अक्षम छात्रों को अपनी पढ़ाई जारी रखने का बड़ा जरिया है. साथ ही जब केन्द्र सरकार ने जब बजट पास किया तो उसमें भी स्टूडे़ंट क्रेडिट कार्ड के जरिए छात्रों को पढ़ाई के लिए दस लाख रूपये तक की ऋण दिए जाने की घोषणा की गई है. आइये जानते है स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के बारे में...
स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना क्या है?
स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को आगे की पढ़ाई जारी रखने के लिए सरकार की तरफ से दी जाती है. बिहार सरकार ने विकसित बिहार के सात निश्चय के तहत स्टूड़ेंट क्रेडिट कार्य योजना लागू करने का फैसला लिया था. मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना (MNSSBY) के तहत 2016 में शुरू किया गया.
बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ उठाने के लिए कुछ एलिजबिलिटी क्राइटेरिया है. वे इस प्रकार से हैं; इस क्राइटेरिया को पास करने वाले छात्र स्टूडेंट्स क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ ले सकेंगे.
स्टूडेंट बिहार राज्य के निवासी हो. बिहार राज्य से या सीमावर्ती राज्यों से बारहवीं की परीक्षा पास हो. साथ ही छात्र आगे की पढ़ाई के लिए ऋण के लिए इच्छुक हो. साथ ही बिहार के सीमावर्ती राज्य (उत्तर प्रदेश, झारखंड और पश्चिम बंगाल) है.
यह ऋण उच्च शिक्षा के लिए जनरल सब्जेक्ट, व्यवसायिक पाठ्यक्रम और टेक्नीकल कोर्सेस के लिए मिलेगी.
छात्र यानि आवेदक की उम्र सीमा 25 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. वहीं, ग्रेजुएश्न के आगे की पढ़ाई के लिए स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना तभी दी जाएगी, जब आवेदक की उम्र 30 वर्ष से कम हो.
विज्ञान, कला अथवा वाणिज्य (Commerce) के छात्रों को MBA, MCA आदि पढ़ाइयों के लिए दी जाएगी. वहीं, ग्रेजुएट छात्र को दोबारा से सामान्य पाठ्यक्रम में एडमिशन के लिए इस योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा.
स्टूड़ेंट क्रेडिट के तहत मिलने वाली राशि को संस्थान बदलने पर रोक दिया जाएगा.
स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड आवेदन के लिए इन कागजातों रखें साथ
आवेदक एवं सह-आवेदक का आधार कार्ड
मैट्रिक व अंतिम परीक्षा का मार्क्स शीट
पहले के किसी छात्रवृति की जानकारी, निशुल्क शिक्षा प्रमाण पत्र (अगर है तो)
आवेदक का बैंक अकाउंट (जिसमें IFSC, Account Number और बैंक का ब्रांच लिखा हो)
कॉलेज में नामांकन का प्रमाण पत्र (जिसके लिए क्रेडिट कार्ड चाहिए)
संस्थान से प्राप्त फी स्लीप
अवेदक और सह आवेदक (माता-पिता) के दो फोटो
कुछ अतिरिक्त प्रमाण पत्र- ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, आवासीय, आदि
आवेदन प्रक्रिया के दौरान आप घबराएं नहीं. सरकार की योजना आपके लिए ही है. योग्य लोगो को अवश्य मिलेगी. अगर आपको किसी भी तरह की परेशानी हो, जिला काउंटर या ब्लॉक काउंटर May I Help काउंटर अपने कंफ्यूजन को दूर कर सकते हैं.
ऐसे करें आवेदन तो आसानी से मिलेगा बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड
पते की पहली बात, आवेदन ऑनलाइन होगी. MNSSBY की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएगी. New Applicant पर क्लिक करें.
ओपन करने पर जरूरी की मोटी बातें जैसे नाम, पता, गांव, आयु, शैक्षणिक योग्यता आदि संबंधित खानों में भरने होंगे.
इसके बाद आपके फोन पर OTP का भेजा जाएगा. पूछे गए जगह पर OTP भरें. सब्मिट करे.
इतना जतन करने के बाद आपको लॉग-इन करने का विवरण प्राप्त होगा.
दोबारा से होम पेज. उसके बाद लॉग-इन. यूजर नेम, पासवर्ड और कैप्चा आदि भरें. फिर लॉग-इन पर क्लिक करें.
यहां पर स्टूड़ेंट क्रेडिट कार्ड योजना का ऑनलाइन फॉर्म आएगा, उसे भरें,. किसी तरह का फॉर्म आनलाइन नहीं मांगा जाएगा.
इसके बाद आपको एक यूनिक रजिस्ट्रेशन नंबर आपको मेल व मोबाइल पर भेज दी जाएगी.
मैसेज में आपको जिला केन्द्र पर जाकर ऑनलाइन आवेदन के साथ जरूरी कागजातों को लेकर बताए गए जगह पर पहुंचे.
जहां पर आपके आवेदन की जांच की जाएगी. सत्यापन के बाद आपको एक रसीद भी मिलेगी.
मूल प्रमाण पत्र का कॉपी बनाकर लौटा दिया जाएगा.
आवेदन स्वीकृति की प्रक्रिया ऐसे होगी
जिला काउंटर पर आपके आवेदन को स्वीकृत करने के बाद उसे वेरिफाई किया जाएगा.
उसके बाद शिक्षा विभाग के नोडल अधिकारी को ये आवेदन भेजा जाएगा जो किसी थर्ड पार्टी को आवेदन के लिए इसे भेजेंगे.
वेरिफिकेशन के बाद नोडल पदाधिकारी ऋण के लिए अनुशंसा करेंगे. आवेदन को राज्य शिक्षा वित्त निगम को भेजा जाएगा.
अगर त्रुटि होने पर आवेदन दोबारा से जिला में भेजा जाएगा जिस पर कार्रवाई 15 दिनों के भीतर पूरी की जाएगी. ऐसा नहीं होने की स्थिति में निगम आवेदन को रद्द कर सकती है.
वहीं कागजातों की पुष्टि होने के बाद पंद्रह दिनों के भीतर राज्य शिक्षा वित्त निगम आवेदक जिला कार्यलय पर उपस्थित होने की अनुमति देगा. जिसके बाद Documentation की प्रक्रिया पूरी की जाएगी. कागजातों की जांच के बाद राशि आवेदक को या उसके शैक्षणिक संस्थान के खाते में भेजी जाएगी.
क्रेडिट कार्ड योजना में पैसे को लौटाना भी जरूरी है. वहीं ब्याज लागत राशि पर कम है. छात्र को ये राशि चार प्रतिशत के तौर पर तो वहीं महिलाओं, ट्रांसजेंडर को 1 प्रतिशत के ब्याज पर लौटाना है.