Advertisement

क्या आप मुझे कैब के लिए 500 रुपये भेज सकते हैं? स्कैमर ने CJI बनकर किया फर्जीवाड़ा, शिकायत दर्ज 

CJI चंद्रचूड़ के रूप में स्कैमर ने लिखा है कि उसे कॉलेजियम की एक महत्वपूर्ण बैठक करनी है, लेकिन वह कनॉट प्लेस में फंस गया है और उसे 500 रुपये की जरूरत है और साथ ही उसने पैसे वापस करने का वादा किया है.

Written by Satyam Kumar |Updated : August 28, 2024 9:01 AM IST

देर रात सोशल मीडिया पर बहस छिड़ी हुई थी कि सीजेआई ने किसी को मैसेज भेजकर 500 रूपये मांगे हैं. पोस्ट पढ़ते ही माथा ठनका, सीजेआई से पैसे मांग रहे हैं, अगर यही कोई पड़ोसी मुल्क होता तो, मान लिया जा सकता था, लेकिन भारत के सीजेआई!! किसी फ्राड की भनक हुई. सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने इस साइबर क्राइम की शिकायत दर्ज कराई है.

वायरल हुए एक स्क्रीनशॉट के अनुसार, CJI चंद्रचूड़ के रूप में स्कैमर ने लिखा है कि उसे कॉलेजियम की एक महत्वपूर्ण बैठक करनी है, लेकिन वह कनॉट प्लेस में फंस गया है और उसे 500 रुपये की जरूरत है और साथ ही उसने पैसे वापस करने का वादा किया है.

स्क्रीनशॉट में लिखा था, हैलो, मैं CJI हूं और हमारे पास कॉलेजियम की एक जरूरी बैठक है और मैं कनॉट प्लेस में फंस गया हूं, क्या आप मुझे कैब के लिए 500 रुपये भेज सकते हैं. जालसाज ने आगे लिखा कि मैं कोर्ट पहुंचते ही पैसे लौटा दूंगा. ठग ने संदेश के अंत में Sent From IPad लिखा है.

Also Read

More News