देशभर की अदालतों में वर्ष 2023 की दूसरी राष्ट्रीय लोक अदालत कल, एक दिन में होगी करोड़ो मुकदमों पर एकसाथ सुनवाई
11 फरवरी को वर्ष की पहली राष्ट्रीय लोक अदालत में देशभर की अदालतों में 3 करोड़ 87 लाख से अधिक मामलो सूचीबद्ध किए गए थे.शनिवार को होने वाली वर्ष की इस दूसरी राष्ट्रीय अदालत में यह आकड़ा और भी अधिक होने की उम्मीद जतायी जा रही है.