Advertisement

कॉलेजियम ने की गुजरात हाईकोर्ट के दूसरे जज जस्टिस विपुल एम पंचोली के तबादले की सिफारिश

सुप्रीम कोर्ट ने करीब 52 दिन बाद कॉलेजियम की 29 सितंबर को हुई बैठक का स्टेटमेंट जारी किया है. स्टेटमेंट के अनुसार कॉलेजियम ने जस्टिस Justice Vipul M Pancholi के पटना हाईकोर्ट में तबाादले की सिफारिश की है.

Written by Nizam Kantaliya |Published : November 22, 2022 5:26 AM IST

नई दिल्ली, सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने गुजरात हाईकोर्ट के जस्टिस निखिल कारियल के बाद जस्टिस विपुल एम पंचोली की सिफारिश केन्द्र सरकार को भेजी है. जस्टिस कारियल की सिफारिश यहां सीजेआई डी वाई चन्द्रचूड़ की अध्यक्षता में हुए कॉलेजियम द्वारा की गयी. वही जस्टिस पंचोली की सिफारिश 29 सितंबर की है जो कि पूर्व सीजेआई जस्टिस यूयू ललित की अध्यक्षता में आयोजित हुआ था.

29 सितंबर की बैठक का निर्णय

29 सितंबर को हुई कॉलेजियम की बैठक में लिए गए फैसले को सोमवार को सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर प्रकाशित किया गया. गौरतलब कि कॉलेजियम का स्टेटमेंट जारी करने से कुछ घंटे पहले ही गुजरात हाईकोर्ट के अधिवक्ताओं का एक प्रतिनिधिमंडल सीजेआई से मिला था.

प्रतिनिधिमंडल ने कॉलेजियम द्वारा गुजरात हाईकोर्ट के जस्टिस निखिल कारियल के ट्रांसफर की सिफारिश करने के विरोध में अपना पक्ष रखा था. कॉलेजियम ने पिछले सप्ताह बुधवार को जस्टिस निखिल एस कारियल का तबादला पटना हाईकोर्ट में करने की सिफारिश की थी. जिसका विरोध करते हुए गुजरात बार एसोसिएशन ने हड़ताल का ऐलान कर दिया था.

Also Read

More News

बार प्रतिनिधियों की मुलाकात

गुजरात बार ने जस्टिस कारियल के तबादले को लेकर अपनी आपत्तियों के लिए सीजेआई से मिलने का समय मांगा था. सीजेआई ने बार प्रतिनिधिमंडल को सोमवार दोपहर भोजनावकाश के दौरान मुलाकात के लिए आमंत्रित किया था.

सीजेआई से मुलाकात के दौरान बार का प्रतिनिधित्व करने वाले 7 सदस्य प्रतिनिधिमंडल ने ट्रांसफर के संबंध में अपनी आपत्तियों से सीजेआई को अवगत कराया. CJI ने भी बार की चिंताओं की जांच करने पर सहमति व्यक्त करते हुए हड़ताल वापस लेने को कहा था.

लेकिन मुलाकात के दौरान बार प्रतिनिधियों ने हड़ताल समाप्त करने को लेकर कोई ठोस आश्वासन नहीं देते हुए मंगलवार सुबह 10 बजे गुजरात बार में बुलाई गई आम सभा की बैठक में निर्णय लेने की बात कही.

इस मुलाकात के 4—5 घंटे बाद ही सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर कॉलेजियम का 29 सितंबर का स्टेटमेंट प्रकाशित किया गया. इस स्टेटमेंट के अनुसार "सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने 29 सितंबर, 2022 को हुई अपनी बैठक में गुजरात हाईकोर्ट के जस्टिस  विपुल मनुभाई पंचोली को पटना हाईकोर्ट में स्थानांतरित करने की सिफारिश की है"

कौन है जस्टिस पंचोली

गुजरात हाईकोर्ट में मुख्य न्यायाधीश के बाद वरिष्ठता के अनुसार जस्टिस पंचोली 5 वें क्रम पर है. 28 मई 1968 को जन्में जस्टिस सितंबर 1991 को गुजरात बार में अधिवक्ता के रूप में रजिस्टर्ड होने के साथ ही हाईकोर्ट में प्रैक्टिस शुरू की.

अहमदाबाद के सेंट झेवियर कॉलेज से Bachelor of Science (Electronics) करने के बाद उन्होंने Sir L.A. Shah Law College, Ahmedabad से लॉ में मास्टर की डिग्री हासिल की.

21 वर्ष विजिटिंग फैकल्टी

जस्टिस पंचोली गुजरात हाईकोर्ट में Assistant Government Pleader और Additional Public Prosecutor नियुक्त किए गए और मार्च 2006 तक वे इस पद पर कार्यरत रहे. गुजरात Law Herald में 2 वर्ष के लिए Honorary Joint Editor के पद पर भी कार्यरत रहें. इसके साथ ही वे दिसंबर 1993 से 21 वर्ष तक Sir L.A. Shah Law College में विजिटिंग फैकल्टी के तौर पर भी कार्यरत रहें.

उन्हें 1 अक्टूबर, 2014 को गुजरात हाईकोर्ट में एडिशनल जज के तौर पर नियुक्ति दी गयी और 10 जून, 2016 को स्थायी न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत किया गया.