Advertisement

चंद मिनटों में हाजिर होगा इंसान... जानें क्या है Startup कंपनी की ये नई 'बिजनेस स्ट्रैटजी'

समानों की डिलवरी के मामले में जो शोहरत ब्लिंकइट या जैपटो ने कमाया है, उसे देखते हुए टॉपमेट नामक स्टार्टअप ने इंसानों की डिलवरी करने का दावा किया है.

Topmate का लोगो

Written by Satyam Kumar |Published : February 11, 2025 4:23 PM IST

स्टार्टअप की दुनिया दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है और मार्केट जितनी बड़ा होगा, उतना ही जबरदस्त कम्पीटीशन भी दिखेगा. ऐसे में लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचने के लिए नए स्टार्टअप तरह-तरह की आइडियाज ला रहे हैं. एक नए स्टॉर्टअप ने फूड, ग्रॉसरी और अन्य समान की जगह इंसान की डिलवरी दस मिनटों में करने का दावा किया है. समानों की डिलवरी के मामले में जो शोहरत ब्लिंकइट या जैपटो ने कमाया है, उसे देखते हुए टॉपमेट नामक स्टार्टअप ने इंसानों की डिलवरी करने का दावा किया है. आइये जानते हैं टॉपमेट नामक इस स्टॉर्टअप की सच्चाई और उसके पीछे की कहानी...

इंसानों की डिलवरी, एक मार्केटिंग स्ट्रेटजी

भारतीय बाजार में एक नया स्टार्टअप, टॉपमेट लॉन्च हुआ है, जो मात्र 10 मिनट में विशेषज्ञ सलाह देने का दावा करता है. यह पहल ब्लिंकिट और ज़ेप्टो जैसे तेज़ डिलीवरी ऐप की सफलता के बाद की है. टॉपमेट की मार्केटिंग लीड निमिशा चांदा ने कहा कि Blinkit, Zepto और Instamart का समय खत्म हो गया है. उनके स्टार्टअप का उद्देश्य लोगों को 10 मिनट में विशेषज्ञों से मार्गदर्शन और मदद प्रदान करना है. उन्होंने बताया कि टॉपमेट इंसानों की डिलीवरी नहीं कर रहा, बल्कि 10 मिनट में सही सलाह देने का काम कर रहा है, इंसानों की डिलवरी एक मार्केटिंग स्ट्रेटेजी है, जिससे कंपनी की पहचान बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है.

इसे लेकर टॉपमेट की मार्केटिंग लीड निमिशा चांदा ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक पोस्ट भी साझा किया है,

चांदा ने आगे कह कि अब गेसवर्क नहीं होगा, न ही गूगल पर अनगिनत सर्च करने की जरूरत होगी. बस 10 मिनट में एक्सपर्ट्स से तुरंत मार्गदर्शन मिलेगा. टॉपमेट, लोगों को उनकी आवश्यकताओं के अनुसार त्वरित और सटीक सलाह प्रदान करने का वादा करती है.

लोगों को बेहतर सलाह दिलाने का वादा

कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर बताया गया है कि टॉपमेट आपकी पर्सनल ब्रांड को उपयोग में लाकर आपकी विशेषज्ञता को साझा करने और अपने समय को मोनेटाइज करने में मदद करता हैय इसका मुख्य उद्देश्य लोगों को 10 मिनट के भीतर विशेषज्ञों से मदद और मार्गदर्शन प्रदान करना है.