Advertisement

26 नवंबर को ही क्यों मनाते हैं संविधान दिवस?

26 नवंबर, संविधान सभा के सबसे वरिष्ठ सदस्य डॉ. हरिसिंह गौर का भी जन्मदिवस है. इसे शुरू करने का उद्देश्य बाबा साहेब की 125वीं जयंती को मनाना व उन्हें श्रद्धांजलि देना था.

Written by Satyam Kumar Published : November 26, 2024 8:07 AM IST

1

26 नवंबर

आज 26 नवंबर है और पूरा देश संविधान दिवस मना रहा है.

2

75वें वर्ष में संविधान

बता दें कि देश को संविधान अपनाए 75 वर्ष हो चुके हैं,

3

2015 से शुरूआत

पीएम मोदी ने पहली बार संविधान दिवस मनाने की घोषणा साल 2015 में की थी,

Advertisement
Advertisement
4

संविधान दिवस

तब से हर साल 26 नवंबर को संविधान दिवस मनाया जा रहा है.

5

26 जनवरी

गौर करने लायक है कि 26 तारीख को ही जनवरी में हम इसे गणतंत्र दिवस के रूप में मनाते हैं.

6

सभा के सबसे वरिष्ठ सदस्य

बता दें कि 26 नवंबर, संविधान सभा के सबसे वरिष्ठ सदस्य डॉ. हरिसिंह गौर का भी जन्मदिवस है.

7

बाबा साहेब को श्रद्धांजलि

वहीं, इसे शुरू करने का उद्देश्य बाबा साहेब की 125वीं जयंती को मनाना व उन्हें श्रद्धांजलि देना था.