

BNS में बलात्कार की परिभाषा
बीएनएस की धारा 75 के अनुसार, यदि कोई पुरूष किसी महिला के सहमति के विरूद्ध यौन संबंध बनाता है, तो बलात्कार के अपराध का अपराधी होता है

Advertisement
Advertisement

यौन संबंध के लिए झूठा वादा
कब किसी महिला से यौन संबंध की सहमति पाने के लिए झूठा वादा किया था.

परिणाम के लिए परीक्षण
शादी का वादा और सहमति जताने के बीच समय के अंतराल को मौलिक माना गया है.

संबंध बनाने के लिए वादा
जो यह साबित करने का उचित आधार होगा कि वादा केवल संबंध बनाने के लिए किया गया था.

सच्चा वादा
शादी का सच्चा वादा तोड़ना अपराध नहीं माना जाएगा.

तब यौन संबंध होगा बलात्कार
सु्प्रीम कोर्ट ने साफ तौर पर कहा कि शादी के वादे के आधार पर यौन संबंध, बलात्कार तभी होगा,

केवल शादी के वादे
जब यौन संबंध केवल शादी के वादे के आधार पर बनाए गए हो.
Advertisement
Advertisement

लंबे तक बना यौन संबंध
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि लंबे समय तक बने यौन संबंध का टूटना तब बलात्कार नहीं होगा, जब शुरूआत में सहमति से संबंध बने हो.