Advertisement

कोई एक जाति मंदिर का मालिकाना हक अपने पास नहीं रख सकती: मद्रास हाई कोर्ट

मद्रास हाई कोर्ट ने स्पष्ट किया है कि कोई जाति मंदिर का मालिकाना हक नहीं दावा कर सकती है. जाति के आधार पर मंदिर का प्रशासन करना संवैधानिक रूप से स्वीकृत नहीं है.

Written by Satyam Kumar Published : March 5, 2025 1:39 PM IST

1

मंदिर का प्रशासन

मंदिरों का प्रशासन और उसमें पूजा करानेवाले पुजारियों का चयन समाज में हमेशा ही चर्चा का विषय रहा है.

2

योग्यता के आधार पर

अक्सर इन चयनों में सामान्यत: समाजिक धारणाओं, परंपराओं और योग्यता की विशिष्टता का ध्यान रखा जाता है. इसमें अलग-अलग जातियों के अपने-अपने दावे भी होते हैं.

3

Madras HC

इसी तरह का एक विवाद मद्रास हाई कोर्ट के सामने आया, जिसमें मंदिर का प्रशासन को लेकर संबंधित पक्षों में आपसी सहमति नहीं बन पा रही थी.

Advertisement
Advertisement
4

हिंदू धार्मिक और चैरिटेबल एंडोमेंट विभाग

मामले में याचिकाकर्ताओं ने मद्रास हाई कोर्ट से अनुरोध किया कि वे हिंदू धार्मिक और चैरिटेबल एंडोमेंट विभाग को निर्देश दें कि,

5

मंंदिर के प्रशासन अलग करने की मांग

अरुलमिगु पोंकालीअम्मन मंदिर के मैनेजमेंट को अन्य तीन, अरुलमिघु मरिअम्मन, अंगलम्मन और पेरुमल मंदिरों से अलग किया जाए.

6

जातिगतआधार पर चयन

याचिकाकर्ता ने इसके लिए तर्क किया कि अन्य तीन मंदिरों का प्रबंधन विभिन्न जातियों के व्यक्तियों द्वारा किया जाता है,

7

पोंकालीअम्मन मंदिर का प्रशासन

जबकि पोंकालीअम्मन मंदिर का ऐतिहासिक रूप से प्रबंधन केवल उसकी जाति के सदस्यों द्वारा किया जा रहा है और उसे इसकी इजाजत दी जाए.

8

किसी जाति का स्वामित्व नहीं

मद्रास हाई कोर्ट ने दलील से नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि कोई जाति मंदिर का स्वामित्व नहीं दावा कर सकती है, और जाति पहचान के आधार पर मंदिर का प्रशासन कोई धार्मिक प्रथा नहीं है.

9

जातिहीन समाज

साथ ही ऐसे दावे जाति विभाजन को बढ़ावा देते हैं और संविधान के जातिहीन समाज के लक्ष्य के खिलाफ हैं.

Advertisement
Advertisement
10

संविधान का आर्टिकल 25 और 26

अदालत ने संविधान के अनुच्छेद 25 और 26 केवल आवश्यक धार्मिक प्रथाओं और धार्मिक संप्रदायों के अधिकारों की रक्षा करते हैं. जातियों के अनुयायी केवल अपने घृणा और असमानता को 'धार्मिक संप्रदाय' के रूप में छिपाने का प्रयास करते हैं.

11

खारिज की मांग

याचिका खारिज करते हुए मद्रास हाई कोर्ट ने कहा कि मंदिर एक सार्वजनिक मंदिर है और इसलिए इसे सभी भक्तों द्वारा पूजा, प्रबंधित और प्रशासित किया जा सकता है.