Advertisement

बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी के अध्यक्ष जफरयाब जिलानी का निधन, अयोध्या मामले में थे वकील

बीते लंबे वक्त से सिर में चोट लगने के बाद से कई शारीरिक समस्याओं से जुझ रहे जफरयाब जिलानी ने बुधवार सुबह लखनऊ में अंतिम सांस ली. 73 वर्षिय जिलानी को ऐशबाग के कब्रिस्तान में उन्हें देर शाम सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा

Written by Nizam Kantaliya |Published : May 17, 2023 6:22 PM IST

नई दिल्ली: देश के बहुचर्चित अयोध्या राम जन्मभूमि और बाबरी मस्जिद केस में मुस्लिम पक्षकारों की ओर से पैरवी करने के लखनऊ (Lucknow) के वरिष्ठ अधिवक्ता और ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) के सचिव जफरयाब जिलानी इस दुनिया में नही रहे.

बीते लंबे वक्त से सिर में चोट लगने के बाद से कई शारीरिक समस्याओं से जुझ रहे जफरयाब जिलानी ने बुधवार सुबह लखनऊ में अंतिम सांस ली.

73 वर्षिय जिलानी को ऐशबाग के कब्रिस्तान में उन्हें देर शाम सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा.

Also Read

More News

उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त एडीजी के तौर पर अपनी सेवाए दे चुके वरिष्ठ अधिवक्ता जफरयाब जिलानी ने अयोध्या के राम जन्मभूमि केस में बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी की ओर से निचली अदालत से लेकर देश की सर्वोच्च अदालत तक में पैरवी की थी.

मई 2021 में इस्लामिया कॉलेज में एक कार्यक्रम के दौरान सीढ़ी से गिर गए थे. संतुलन बिगड़ने से वकील जफरयाब जिलानी के सिर में चोट लगी थी. उनके सिर में गंभीर चोट लगने के बाद से ही उनका इलाज मेदांता अस्पताल में चल रहा था.

सिर में चोट लगने के बाद से उनके ब्रेन में खून का थक्का जमा हुआ था और उनका ब्रेन हैमरेज भी हुआ था. सर्जरी के बाद उनके स्वास्थ्स में सुधार हुआ था और कुछ दिन बाद वे स्वस्थ हो गए थे.

सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद जफरयाब जिलानी को बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया था.