नई दिल्ली: कर्नाटक विधानसभा चुनावों से पूर्व Aam Aadmi Party (AAP) को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा देने या नहीं देने के निर्णय को लेकर चुनाव आयोग को अगले एक सप्ताह में फैसला लेना होगा. कर्नाटक हाई कोर्ट ने आम आदमी पार्टी की याचिका पर सुनवाई के बाद चुनाव आयोग को आदेश दिया है कि वह आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय दर्जे को लेकर 13 अप्रैल तक फैसला ले.
Justice M Nagaprasanna ने अपने आदेश में कहा है कि चुनाव आयोग को स्वतंत्र रूप से आम आदमी पार्टी के अनुरोध का आकलन करने और निर्णय लेने की जिम्मेदारी है.
हाईकोर्ट में दायर की गई याचिका में आम आदमी पार्टी ने अदालत को बताया कि पार्टी की ओर से 19 दिसंबर, 2022 को चुनावा आयोग के समक्ष राष्ट्रीय पार्टी के दर्जे को लेकर आवेदन किया था.
आप की ओर कहा गया कि इस मामले में आप पार्टी ने 6 फरवरी, 8 मार्च और 15 मार्च 2023 को तीन बार चुनाव आयोग को 'रिमांइडर' ई-मेल भी किया गया.
याचिका में आप पार्टी की ओर से कहा गया कि निर्वाचन आयोग ने राष्ट्रीय पार्टी के रूप में मान्यता के लिए उसका अभ्यावेदन 'समीक्षा के तहत' रखा है.
गौरतलब है कि कर्नाटक की 224 सीटों पर इस साल मई में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं आम आदमी पार्टी इन चुनावों में राष्ट्रीय दर्जे के साथ चुनाव लड़ना चाहती है.
दिल्ली, पंजाब, गोवा और गुजरात में एक आम आदमी पार्टी को राज्य राजनैतिक दल के रूप में मान्यता प्राप्त है. 2022 में हुए गुजरात चुनाव में मिले वोटो के आधार पर आप पार्टी ने चुनाव आयोग के समक्ष राष्ट्रीय दर्जे के लिए आवेदन किया था.
आम आदमी पार्टी ने चुनाव अधिनियम { Election Symbols (Reservation and Allotment) Orders of 1968 }के खंड 6बी के अनुसार एक राष्ट्रीय पार्टी के रूप में मान्यता मांगी थी.
राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा हासिल करने के लिए सबसे जरूरी शर्ता कम से कम 4 राज्यों में क्षेत्रीय दल का दर्जा प्राप्त होना आवश्यक है.
इसके साथ ही अगर कोई दल 3 राज्यों को मिलाकर लोकसभा की 3 फीसदी सीटें जीतती है तो उसे राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिल जाता है.
अगर कोई पार्टी 4 लोकसभा सीटों के अलावा लोकसभा चुनाव या विधानसभा चुनाव में 4 राज्यों में 6 फीसदी वोट हासिल करती है तो उसे राष्ट्रीय पार्टी माना जाता है.
अगर कोई भी पार्टी इन तीनों शर्तों में से किसी एक शर्त को पूरा करती है तो उसे राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिल जाता है.
आम आदमी पार्टी को देश के 4 राज्यों में राज्य पार्टी का दर्जा प्राप्त हो चुका है इसके साथ ही वोट प्रतिशत के आधार पर भी आप पार्टी ने राष्ट्रीय दर्जे के लिए आवेदन किया है.
दिल्ली और पंजाब में सरकार बनाने के साथ ही आम आदमी पार्टी को गोवा में 6.77 फीसदी वोट हासिल किए थे. जिसके बाद गुजरात चुनाव में वह 4 राज्यों में राज्य पार्टी का दर्जा भी हासिल कर चुकी है.