हैदराबाद: आंध्र प्रदेश के पूर्व मंत्री वाईएस विवेकानंद रेड्डी की हत्या के मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की एक विशेष अदालत ने छह आरोपियों की न्यायिक हिरासत बढ़ा दी।
न्यूज़ एजेंसी IANS के अनुसार, सीबीआई ने शुक्रवार को कडप्पा के सांसद वाईएस अविनाश रेड्डी के पिता वाईएस भास्कर रेड्डी सहित अन्य आरोपियों को अदालत में पेश किया, जिसके बाद विशेष अदालत ने उनकी न्यायिक हिरासत 30 जून तक बढ़ा दी।
रिपोर्ट के अनुसार, अदालत में पेश किये गए आरोपियों के नाम हैं येर्रा गंगी रेड्डी, सुनील यादव, उमाशंकर रेड्डी, देवीरेड्डी शिवशंकर रेड्डी, वाईएस भास्कर रेड्डी और उदय कुमार रेड्डी, जो वर्तमान में हैदराबाद की चंचलगुडा सेंट्रल जेल में बंद हैं।
इन सभी लोगो की न्यायिक हिरासत शुक्रवार को समाप्त हो रही थी। इस तरह से रिमांड की अवधि बढ़ने के बाद आरोपियों को पुनः जेल भेज दिया गया।
उल्लेखनीय है की विशेष अदालत ने 9 जून को भास्कर रेड्डी की जमानत याचिका खारिज कर दी थी, उसके पश्चात् उन्हें गिरफ्तार किया गया था।
गौरतलब हो की आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी के चाचा विवेकानंद रेड्डी की चुनाव से कुछ हफ्ते पहले 15 मार्च, 2019 को पुलिवेंदुला स्थित उनके आवास पर हत्या कर दी गई थी।
भास्कर रेड्डी जो की विवेकानंद रेड्डी के चचेरे भाई हैं, की जमानत याचिका की सुनवाई के दौरान सीबीआई ने अदालत से कहा था कि सांसद ने अपने पिता के साथ मिलकर सबूतों से छेड़छाड़ की साजिश रची, जिससे जांच बाधित हुई।