Delhi Excise Policy Case: दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court) ने के कविता की न्यायिक हिरासत 23 अप्रैल तक बढ़ाई है. पहले भी अदालत ने के कविता को 15 अप्रैल तक सीबीआई की हिरासत में भेजा था. सीबीआई ने के कविता को 11 अप्रैल के दिन गिरफ्तार किया था. के कविता पर शराब नीति घोटाले में 'आप नेताओं की जगह' 100 करोड़ रूपये लेने के आरोप लगे है. बता दें कि के कविता को ED ने 15 मार्च के दिन उनके हैदराबाद स्थित आवास से गिरफ्तार किया. वहीं, 11 अप्रैल के दिन सीबीआई को न्यायिक हिरासत से के कविता की कस्टडी मिली.
15 अप्रैल तक की कस्टडी पूरी होने पर आज CBI ने के कविता को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया. सुनवाई के बाद स्पेशल जज (पीसी) कावेरी बावेजा ने के कविता की न्यायिक हिरासत 23 अप्रैल तक बढ़ाई है. सीबीआई ने के कविता पर जांच में सहयोग नहीं देने का आरोप लगाया है.
सीबीआई ने कहा, वह सवालों का सही जबाव नहीं दे रही है. जांच में पूरी तरह सहयोग नहीं कर रही है. अत: आगे की पूछताछ के लिए हमें 14 दिनों की कस्टडी चाहिए होगी. वहीं, के कविता की ओर से एडवोकेट नितेश राणा पेश हुए. वकील ने सीबीआई की मांग का विरोध किया.
एडवोकेट ने कहा,
"उनके अनुसार, उन्होंने (के कविता) सीबीआई की इच्छानुसार जबाव नहीं दिया है, इसलिए उन्हें अब और न्यायिक हिरासत में नहीं भेजा जा सकता है."
हालांकि, अदालत ने 23 अप्रैल तक के कविता की न्यायिक हिरासत बढ़ाई है.
बीआरएस नेता के कविता, तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव की बेटी है. उन्हें दिल्ली शराब नीति घोटाले में साउथ ग्रुप की समूह सदस्य होने एवं आप नेताओं की जगह पैसे लेने के आरोप लगे हैं. के कविता पर करीब 100 करोड़ रूपये की हेराफेरी करने का आरोप है.
मुख्य घटनाक्रम