Advertisement

एंटीगुआ से बेल्जियम के एंटवर्प तक: भगोड़े व्यवसायी मेहुल चोकसी की गिरफ्तारी की पूरी टाइमलाइन

मेहुल चोकसी एंटीगुआ से ब्लड कैंसर का इलाज करवाने के लिए वह बेल्जियम के एंटवर्प आए थे, जहां उन्हें गिरफ्तार किया गया है.

Mehul Choksi

Written by Satyam Kumar |Published : April 14, 2025 11:34 AM IST

मेहुल चोकसी, जो पंजाब नेशनल बैंक घोटाले में वांछित है, 2018 से अधिकारियों से भाग रहा था, उसे बेल्जियम में पकड़ लिया गया है. भारत से भागने के बाद से वह एंटीगुआ में रह रहा था, उसने यहां की नागरिकता प्राप्त भी की थी. गिरफ्तारी के बाद मेहुल चोकसी की लीगल टीम ने दावा किया है कि वह बेल्जियम के एंटवर्प में ब्लड कैंसर का इलाज करवा रहे है. लीगल टीम द्वारा जारी बयान के अनुसार मेहुल चोकसी, इसी आधार पर जमानत व प्रत्यर्पण को चुनौती देने की सोच रहा है. वहीं, एंटीगुआ से ब्लड कैंसर का इलाज करवाने के लिए वह बेल्जियम के एंटवर्प आ गया, स्थानीय अधिकारियों ने इसकी पुष्टि केन्द्रीय जांच एजेंसी सीबीआई से की और अब उसे गिरफ्तार किया गया, साथ ही उसे भारत प्रत्यर्पित करने की तैयारी भी चल रही है. आइये जानते हैं इस पूरे वाक्ये की टाइमलाइन...

PNB फ्रॉड केस

मेहुल चोकसी पर पंजाब नेशनल बैंक (PNB) से 6097.63 करोड़ रुपये का धोखाधड़ी करने का आरोप है. चोकसी ने 2014 से 2017 के दौरान अपने सहयोगियों और PNB के बैंक अधिकारियों के साथ मिलकर धोखाधड़ी से लेटर ऑफ़ अंडरटेकिंग और विदेशी लेटर ऑफ़ क्रेडिट जारी किए, जिससे PNB को 6097.63 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ. इसके अलावे उन्होंने ICICI बैंक से भी ऋण लिया था और उसका भुगतान नहीं किया.

  • 2017 में PNB धोखाधड़ी के बीच मेहुल चोकसी ने एंटीगुआ की नागरिकता प्राप्त की थी
  • 2018 में, मेहुल चोकसी ने भारत छोड़ दिया था और पहले अमेरिका गए थे, बाद में एंटीगुआ जाकर बस गए.
  • मई 2019 में मेहुल चोकसी का भतीजा, नीरव मोदी लंदन में मेट्रोपॉलिटन पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था. यह चोकसी के लिए एक महत्वपूर्ण संकेत था कि कानून प्रवर्तन एजेंसियाँ उनके पीछे हैं.
  • मार्च 2023 में, इंटरपोल ने मेहुल चोकसी के खिलाफ रेड नोटिस को रद्द किया,
  • इसके बाद, 2024 में चोकसी और उनकी पत्नी एंटीगुआ से बेल्जियम चले गए
  • 2024 में चोकसी और उनकी पत्नी कथित तौर पर एंटीगुआ से बेल्जियम चले गए थे, जहां उन्हें हाल ही में एफ-रेजिडेंसी कार्ड मिले है.
  • एंटीगुआ की मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मेहुल और प्रीति चोकसी जिनेवा में बसने पर विचार कर रहे थे. इस साल की शुरुआत में, चोकसी के कानूनी सलाहकार ने मुंबई की एक विशेष अदालत को सूचित किया कि वह वर्तमान में बेल्जियम के एंटवर्प में रक्त कैंसर का इलाज करवा रहे हैं.