Haris Rauf Fight With Fan: पाकिस्तानी क्रिकेटर हारिश रऊफ (Haris Rauf) के साथ बदतमीजी करने वाले फैन से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चीफ मोहसिन नकवी काफी नाराज चल रहे हैं. PCB चीफ ने फैन को हारिश राऊफ से माफी मांगने को कहा है. चीफ ने आगे कहा कि अगर फैन माफी नहीं मांगता है, तो उसके खिलाफ लीगल नोटिस लिया जाएगा. बता दें कि हाल ही पाकिस्तानी क्रिकेटर हारिश राऊफ से जुड़ी एक वीडियो वायरल हुई है, जिसमें एक शख्स क्रिकेटर के साथ हाथापाई करने पर तुला हुआ है. वीडियों में उसे (फैन) गालियां भी बक रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद क्रिकेट जगत के खिलाड़िओं ने इस घटना की निंदा की है.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने फैन को माफी मांगने को कहा है. फैन अपने कृत्यों के लिए माफी नहीं मांगता है, तो उसके खिलाफ लीगल एक्शन लिया जाएगा.
मोहसिन नकवी ने लिखा,
"मैंने तय किया था कि इसे सोशल मीडिया पर नहीं लाऊंगा, लेकिन अब जब वीडियो सामने आ गया है, तो मुझे इस स्थिति को पर अपनी राय देनी जरूरी लग रहा है. पब्लिक फीगर होने के नाते, हम जनता से हर तरह की प्रतिक्रिया के लिए प्रतिबद्ध है. फैन्स हमारे समर्थन या आलोचना करने का अधिकार रखते हैं. फिर भी, जब बात मेरे माता-पिता और मेरे परिवार की आती है, तो मैं उचित प्रतिक्रिया देने में संकोच नहीं करूंगा. लोगों और उनके परिवारों के प्रति सम्मान दिखाना महत्वपूर्ण है, चाहे उनका पेशा कुछ भी हो."
Strongly condemn the appalling incident involving Haris Rauf. Such actions against our players are completely unacceptable and will not be tolerated. Those who are involved must immediately apologise to Haris Rauf, failing which we will pursue legal action against the individual…
— Mohsin Naqvi (@MohsinnaqviC42) June 18, 2024
वायरल वीडियो के मुताबिक, हारिस रऊफ को उनकी पत्नी के साथ एक फुटपाथ से जा रहे थे. इस दौरान एक प्रशंसक ने उन्हें रोका और संभवतः एक तस्वीर के लिए गुजारिश की. कुछ ही पलों में, हारिस रऊफ को फुटपाथ के दूसरी तरफ भागते और प्रशंसक के साथ बहस करते देखा गया. गुस्से में रऊफ और प्रशंसक लगभग एक-दूसरे से भिड़ गए, लेकिन आस पास खड़े लोगों ने दोनों को छुड़ाया.