नई दिल्ली: देश के जाने माने वरिष्ठ वकील हरीश साल्वे और सोसाइटी ऑफ इंडियन लॉ फर्म्स (एसआईएलएफ) के अध्यक्ष डॉ. ललित भसीन को लंदन में आयोजित एक समारोह में लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया है.
देश में वकालत के पेशे के इन दो दिग्गजों को यूके-इंडिया लीगल पार्टनरशिप की और से ये सम्मान दिया गया हैं. हाउस ऑफ लॉर्ड्स, वेस्टमिंस्टर, लंदन में आयोजित हुए इस समारोह में दुनियाभर की दर्जनों हस्तियों ने शिरकत की है.
देश के सबसे महंगे वकीलों में शामिल हरीश साल्वे की अंतरराष्ट्रीय कोर्ट में कुलभूषण जाधव का पक्ष रखने के बाद खूब चर्चा हुई थी. नागपुर में पले बढ़े साल्वे ने अपने कैरियर की शुरूआत 1975 में दिवंगत फिल्म अभिनेता दिलीप कुमार के केस में पैरवी करने के साथ हुई थी.
वर्ष 1992 में साल्वे को दिल्ली हाईकोर्ट में सीनियर एडवोकेट नियुक्त किया गया था. 1999 में उन्हे तत्कालिन एनडीए सरकार की ओर से भारत का सॉलिसिटर जनरल नियुक्त किया गया.
साल्वे ने अपने कैरियर में दिवंगत फिल्म अभिनेता दिलीप कुमार का ही केस नही लड़ा, बल्कि देश के तमाम वीआईपी के भी वे केस लड़ चुके है.भोपाल गैस त्रासदी के बाद यूनियन कार्बाइड केस में आरोपी के. महिंद्रा के लिए, नीरा राडिया टेप मामले में रतन टाटा से लेकर हिट एंड रन मामले में सलमान खान तक की पैरवी कर चुके है.
डॉ ललित भसीन देश के जाने माने वकीलों में से एक है जो उत्तर भारत की सबसे बड़ी लॉ फर्म स्थापित करने का श्रेय रखते है. 1962 में अपने कैरियर की शुरूआत करने वाले डॉ भसीन सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील भी है.
कानूनी पेशे में उत्कृष्ट सेवा के लिए उन्हें 1994 में मेलबर्न में आईबीए की मानद सदस्यता से सम्मानित किया जा चुका है. देश में कानूनी क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए वर्ष 2002 में प्रधानमंत्री द्वारा सम्मानित किया जा चुका है. वही वर्ष 2007 में राष्ट्रपति द्वारा राष्ट्रीय कानून दिवस पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
हाल ही में उन्हें राजस्थान विश्वविद्यालय द्वारा डॉक्टर ऑफ लॉ (LL.D) की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया है।
यूके-इंडिया लीगल पार्टनरशिप भारत और ब्रिटेन दोनों देशों के वरिष्ठ वकीलों का एक मंच है जहां पर दोनो देशो के कानूनो के साथ अन्तर्राष्ट्रीय कानूनों पर चर्चा की जाती हैं. साथ ही दोनो देशो में कानूनी क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करने वाले विधिवेताओं को प्रतिवर्ष सम्मानित भी किया जाता है.
समारोह में इंग्लैंड और वेल्स लॉ सोसाइटी के अध्यक्ष लुबना शुजा, यूनाइटेड किंगडम की बार काउंसिल के अध्यक्ष मार्क फेनहॉल्स केसी, हाउस ऑफ कॉमन्स के सदस्य वीरेंद्र शर्मा, यूके-इंडिया लीगल पार्टनरशिप अध्यक्ष अजीत मिश्रा के साथ ही कई सांसद और किग्स काउंसिल के सदस्य भी मौजूद रहे.
दिसंबर के अंतिम सप्ताह में आयोजित होने वाला यह समारोह भारतीय समय के अनुसार गुरूवार को आयोजित किया गया. यह संस्था का दूसरा वार्षिक अवार्ड समारोह था. इसी समारोह में वरिष्ठ वकील हरीश साल्वे और डॉ. ललित भसीन को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से नवाजा गया.
समारोह में वकील सुधीर मिश्रा को पर्यावरण वकील ऑफ द ईयर अवार्ड, लुबना शूजा केा “Carrie Morrison -Women of the Year Award” से नवाजा गया है.