बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस में सोमवार को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में पेश हुई. सोमवार को इस मामले में जैकलीन पर लगे आरोपो को विशेष न्यायाधीश शैलेंद्र मलिक की कोर्ट में बहस होनी थी, ईडी की ओर से बहस के बाद कोर्ट ने मामले को 20 दिसंबर तक के लिए टाल दिया है. अब इस मामले पर 20 दिसंबर को जैकलीन की ओर से वकील बहस करेंगे.
बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन भी बहुचर्चित ठग सुकेश चंद्रशेखर द्वारा की गयी 200 करोड़ की ठगी के मामले में आरोपी है. सुकेश चन्द्रशेखर फिलहाल मनी लॉन्ड्रिंग के इस मामले में जेल में है.मालविंदर और शिविंदर सिंह को रैनबैक्सी के प्रमोटर रहते हुए फंड की हेराफेरी करने करने के मामले में गिरफतार किया गया था. गिरफतारी के बाद ये दोनो दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है.सुकेश चंद्रशेखर ने दोनो पूर्व प्रमोटरों को जेल में फाइव स्टार सुविधाए दिलाने और जमानत दिलाने के नाम पर 200 करोड़ वसूल किए थे.
सुकेश चंद्रशेखर का ये पुरा मामला उस समय चर्चा में आया था जब रैनबैक्सी के पूर्व प्रमोटर मालविंदर और शिविंदर सिंह की पत्नी ने सनसनीखेज खुलासा किया था.इस मामले में पहले शिविंदर सिंह की पत्नी अदिति सिंह ने 200 करोड़ रुपये की ठगी की एफआइआर दर्ज कराई और उसके बाद प्रमोटर मलविंदर सिंह की पत्नी जपना सिंह ने भी दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा में एफआइआर दर्ज कराई थी
जैकलीन ने अदालत के समक्ष दर्ज कराए अपने बयानों में खुद को बेकसूर बताते हुए पीड़ित बताया है. सुकेश ने भी अपने वकील को लिखी चिट्टी में जैकलीन को निर्दोष बताया है. ईडी ने 200 करोड़ की इस मनी लॉन्ड्रिग के मामले में जैकलीन को भी बराबर का गुनाहगार माना है ईडी के अनुसार ठग सुकेश चन्द्रशेखर के कार्य की जैकलीन को पुरी जानकारी होने के बावजूद उसने करीब 10 करोड़ के महंगे गिफ्ट हासील किए है. ईडी के अनुसार जैकलीन जानती थी कि सुकेश चंद्रशेखर क्या कर रहा है.
फिलहाल इस मामले में 15 नवंबर से जैकलीन 2 लाख रुपये के निजी मुचलके पर जमानत पर है. उसे अदालत की अनुमति के बिना देश छोड़ने की मनाही है. इस बीच सोशलमीडिया जैकलीन और सुकेश से जुड़ी कई फोटो और वीडियो लगातार वायरल हो रही है.