Advertisement

ED के विशेष लोक अभियोजक Nitesh Rana ने दिया इस्तीफा

इस्तीफे के बाद नीतेश राणा अब निजी प्रेक्टिस की तरफ लौटेंगे और कई नए केस में पैरवी करेंगे,जिनमें कुछ हाई प्रोफाइल मामले भी शामिल है.

Written by Nizam Kantaliya |Published : March 13, 2023 8:04 AM IST

नई दिल्ली: फोर्ब्स पत्रिका में वर्ष 2020 के कानून से जुड़ी टॉप हस्तियों में शुमार रह चुके एडवोकेट नीतेश राणा ने Enforcement Directorate's के विशेष लोक अभियोजक Special Public Prosecutor पद से इस्तीफा दे दिया है.

व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए नीतेश राणा ने पिछले सप्ताह ही ईडी कार्यालय को अपना इस्तीफा भेज दिया है.

नीतेश राणा अब एजेंसी से अलग होने के बाद पुन: अपनी निजी प्रैक्टिस की ओर आगे बढेंगे.

Also Read

More News

हाईप्रोफाइल केस

गौरतलब है कि नीतेश राणा देश के बहुचर्चित मामलों में पैरवी कर चुके है. विशेष लोक अभियोजक के रूप में राणा ने कई हाई-प्रोफाइल मामलों में प्रवर्तन निदेशालय का प्रतिनिधित्व किया, जिनमें पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम, राजद नेता लालू प्रसाद यादव, टीएमसी के अभिषेक बनर्जी और कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ मामले शामिल हैं.

जानकारी के अनुसार अब राणा निजी प्रेक्टिस करेंगे जिनमें कुछ हाई प्रोफाइल मामले भी शामिल होंगे.