नई दिल्ली: भारत के उच्चतम न्यायालय (Supreme Court of India) के आदेश का पालन करते हुए राजस्थान उच्च न्यायालय (Rajasthan High Court) ने ई-आरटीआई (e-RTI Portal) को लॉन्च किया है। इस पोर्टल को राजस्थान के मुख्य न्यायाधीश औगस्टीन जॉर्ज मसीह ने लॉन्च किया है।
जैसा कि हमने आपको अभी बताया, राजस्थान हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश (Chief Justice, Rajasthan High Court), जस्टिस औगस्टीन जॉर्ज मसीह (Justice Augustine George Masih) ने सोमवार को राजस्थान उच्च न्यायालय और जिला न्यायपालिका के लिए ई-आरटीआई पोर्टल लॉन्च किया है। यह लॉन्च वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई है।
इस लॉन्च में 'राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण (Rajasthan State Legal Services Authority) के कार्यकारी अध्यक्ष न्यायाधीश मणींद्र मोहन श्रीवास्तव और संचालन समिति (Steering Committee) के अध्यक्ष न्यायाधीश अरुण भंसाली (Justice Arun Bhansali) भी शामिल थे।
इस खास मौके पर राजस्थान हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश, जस्टिस औगस्टीन जॉर्ज मसीह का यह कहना है कि ई-आरटीआई पोर्टल लॉन्च करने का यह कदम एक पारदर्शी, कुशल और सुलभ न्याय व्यवस्था तैयार करने में एक मील का पत्थर साबित होगा।
जस्टिस मसीह ने कहा है कि यह पोर्टल इस बात का खास ध्यान रखेगा कि देश के नागरिक का यह कानूनी आधिकार जटिल कागजी कार्रवाई और लंबी-चौड़ी प्रक्रियाओं में कहीं फंसकर न रह जाए। उन्होंने सभी न्यायिक अधिकारियों को यह कहा है कि वो रोज के न्यायिक कामों में मॉडर्न तकनीक का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करें।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस साल मार्च में, भारत के मुख्य न्यायाधीश, जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ (Justice DY Chandrachud) के नेतृत्व वाली पीठ ने यह आदेश दिया था कि तीन महीनों में राज्यों के उच्च न्यायालयों में ऑनलाइन आरटी आई पोर्टल बन जाने चाहिए और चलने भी शुरू हो जाने चाहिए। सुप्रीम कोर्ट का यह आदेश सभी राज्यों के हाईकोर्ट्स और डिस्ट्रिक्ट कोर्ट्स के लिए था।