Advertisement

Delhi Excise Policy Case: दिल्ली कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल की हिरासत 25 सितंबर तक बढ़ी, AAP विधायक दुर्गेश पाठक को मिली जमानत

दिल्ली आबकारी नीति केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने बुधवार को आप विधायक दुर्गेश पाठक को जमानत दी है. वहीं, राउज एवेन्यू कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 25 सितंबर तक बढ़ाई है.

राउज एवेन्यू कोर्ट.

Written by Satyam Kumar |Updated : September 11, 2024 8:01 PM IST

Delhi Excise Policy Case: दिल्ली आबकारी नीति केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने बुधवार को आप विधायक दुर्गेश पाठक को जमानत दी है. वहीं, राउज एवेन्यू कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 25 सितंबर तक बढ़ाई है. कोर्ट ने सीबीआई द्वारा दायर अंतिम चार्जशीट पर संज्ञान लेते हुए आरोपियों को समन जारी किया, जिस पर दुर्गेश पाठक सहित अन्य आरोपी अदालत के सामने पेश हुए थे. अदालत ने इन आरोपियों को जमानत दे दी थी.

 राउज एवेन्यू कोर्ट से दुर्गेश पाठक को मिली जमानत

राउज एवेन्यू कोर्ट में स्पेशल जज कावेरी बावेजा ने दुर्गेश पाठक को एक लाख रुपये के जमानत बांड पर जमानत दी. चार्जशीट पर संज्ञान लेने के बाद राउज एवेन्यू कोर्ट द्वारा जारी समन पर दुर्गेश पाठक कोर्ट में पेश हुए थे. राउज एवेन्यू कोर्ट ने सीबीआई द्वारा दायर पूरक आरोप पत्र पर संज्ञान लेने के बाद आरोपियों को समन और पेशी वारंट जारी किया था.

साउथ ग्रुप से मिले धन का प्रयोग गोआ चुनाव में हुआ

सीबीआई ने अरविंद केजरीवाल, दुर्गेश पाठक, अमित अरोड़ा, शरत चंद्र रेड्डी, आशीष माथुर और विनोद चौहान के खिलाफ पूरक आरोप पत्र दाखिल किया था. कोर्ट ने 3 सितंबर को पूरक आरोप पत्र पर संज्ञान लिया था. इससे पहले सीबीआई ने केजरीवाल और विधायक दुर्गेश पाठक के खिलाफ अभियोजन स्वीकृति दाखिल की थी. सीबीआई का आरोप है कि साउथ ग्रुप से प्राप्त धन आप के गोवा चुनाव में खर्च किया गया. यह भी आरोप है कि केजरीवाल ने गोवा के 40 निर्वाचन क्षेत्रों में प्रत्येक उम्मीदवार को 90 लाख रुपये देने का वादा किया था. सीबीआई की ओर से मनु मिश्रा के साथ विशेष लोक अभियोजक (SPP) डी पी सिंह पेश हुए.

Also Read

More News

एसपीपी डी पी सिंह ने कहा कि जहां तक ​​केजरीवाल का सवाल है, वे साउथ ग्रुप के संपर्क में आए थे. विजय नायर को केजरीवाल ने नियुक्त किया था और वह मीडिया मैनेजर थे. उन्होंने कहा कि साउथ ग्रुप से प्राप्त धन आप के गोवा चुनाव अभियान में खर्च किया गया था. केजरीवाल ने 40 निर्वाचन क्षेत्रों के प्रत्येक उम्मीदवार को 90 लाख देने का वादा किया था. राघव मगुंटा ने केजरीवाल से मुलाकात की थी.

स्पेशल पब्लिक प्रोसीक्यूटर ने आगे कहा कि दुर्गेश पाठक गोवा चुनाव के प्रभारी थे और गोवा चुनाव में खर्च किया गया सारा पैसा दुर्गेश पाठक के निर्देश पर था. सीबीआई के एसपीपी ने कहा कि ऐसे गवाह हैं जिन्होंने कहा है कि पंजाब की एक व्यवसायी को धमकाया गया था. उन्होंने महादेव शराब, गवाह सनी मारवाह, पुनीत दीवान और जसदीप कौर चड्ढा का भी जिक्र किया.

एसपीपी ने अदालत में कहा कि मई में गवाह को शराब कारोबार बंद करने का पत्र मिला था. जगप्रीत कौर को सीएम राहत कोष में 51 करोड़ रुपये दान करने को कहा गया था. विशेष लोक अभियोजक (एसपीपी) डीपी सिंह ने भी कहा था कि आरोपी शरत चंद्र रेड्डी ने पैसे दिए और 14 करोड़ रुपये का इंतजाम किया. उसने दिल्ली में 5 शराब की दुकानें खुलवाई. उन्होंने विनोद चौहान और अमित अरोड़ा, विनोद चौहान, जगदीप कौर चड्ढा, पुनीत दीवान, अनंत एस अय्यर के व्हाट्सएप चैट का भी जिक्र किया, जो महादेव शराब से जुड़े थे.

डीपी सिंह ने आप के गोवा उम्मीदवारों के बयानों का भी हवाला दिया. उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने उनसे कहा कि हमें चुनाव के लिए जरूरी फंड की चिंता नहीं करनी चाहिए. सिंह ने आगे कहा कि पाठक के निर्देश पर पैसे ट्रांसफर किए गए थे.