उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर की एक अदालत ने शुक्रवार को लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि के मामले की अगली सुनवाई 12 अगस्त को तय की है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर कथित आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में राहुल गांधी आज सुबह सुल्तानपुर की अदालत में पेश हुए (Defamation Case Against Rahul Gandhi).
शिकायतकर्ता के वकील ने कहा,
"उन्होंने (राहुल गांधी) आरोपों से इनकार किया और कहा कि उन्हें राजनीतिक कारणों से और उनकी छवि खराब करने के लिए फंसाया जा रहा है. उन्होंने अदालत द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब दिए। उन्होंने अपना बयान दर्ज कराया. अब हमें 12 अगस्त, 2024 को सबूत पेश करने हैं."
यह मामला 2018 में भाजपा नेता विजय मिश्रा द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर दर्ज किया गया था. अधिवक्ता ने बताया कि राहुल गांधी ने 8 मई, 2018 को बेंगलुरु में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था. यह मामला 4 अगस्त, 2018 को सुल्तानपुर के एमपी-एमएलए कोर्ट के जिला एवं सत्र न्यायालय में दायर किया गया था. राहुल गांधी ने कथित तौर पर कर्नाटक चुनाव से पहले बेंगलुरु में एक चुनावी रैली के दौरान यह टिप्पणी की थी.
उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा,
"वह (राहुल गांधी) अदालत में पेश होंगें. उन्हें परेशान करने के लिए देश भर में उनके खिलाफ 30-31 मामले दर्ज किए गए हैं, लेकिन कांग्रेस पार्टी बहादुरी से लड़ रही है."