नई दिल्ली: द कश्मीर फाइल्स फिल्म के निर्माता और निदेशक विवेक अग्निहोत्री ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को कानूनी नोटिस भेजा ळै.
अग्निहोत्री की टीम ने ये कानूनी नोटिस मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा उनकी फिल्म के खिलाफ टिप्प्णी करने के लिए भेजा गया है.
हाल ही में ममता बनर्जी ने 'द केरल स्टोरी' फिल्म पर प्रतिबंध लगाने का फैसला करते हुए 'द कश्मीर फाइल्स' की फिल्म पर भी टिप्पणी की थी.
ममता बनर्जी ने कहा था 'पश्चिम बंगाल सरकार ने फिल्म द केरल स्टोरी पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है. यह घृणा और हिंसा की किसी भी घटना से बचने और राज्य में शांति बनाए रखने के लिए है.
ममता बनर्जी ने इससे आगे कहा कि द कश्मीर फाइल्स क्या है? यह एक वर्ग को अपमानित करने के लिए थी. द केरल स्टोरी क्या है?... यह तोड़-मरोड़ कर पेश की गई कहानी है.
मुख्यमंत्री के इन बयानो को लेकर अब विवेक अग्निहोत्री ने मंगलवार को ट्वीट करते हुए कहा कि “मैंने, अभिषेक अग्रवाल और पल्लवी जोशी के साथ, बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को उनके झूठे और अत्यधिक मानहानिकारक बयानों के लिए एक कानूनी नोटिस भेजा है, जो हमें और हमारी फिल्म द कश्मीर फाइल्स और आगामी फिल्म द दिल्ली फाइल्स को बदनाम करने के दुर्भावनापूर्ण इरादे से दिए गए हैं.
भेजे गए legal notice में अग्निहोत्री की टीम ने 'द कश्मीर फाइल्स' मुख्यमंत्री से उनकी फिल्म पर लगाए आरोपों का सबूत मांगा है या फिर आरोपों को वापस लेने और बिना शर्त माफी मांगने को कहा है.
लीगल टीम द्वारा भेजे गए नोटिस में कहा है कि मुख्यमंत्री द्वारा माफी नही मांगे जाने पर वे उनकी प्रतिष्ठा को बदनाम करने के लिए आगे की कानूनी कार्रवाई करेंगे.