Covishield Vaccine: अदालत एक जैसी जगह जहां लोगों की चलाकी काम नहीं आती. कंपनियों का भले ही लाभ कमाना हो लेकिन अदालत नागरिक हितों को ध्यान में रखकर संविधान संगत कार्रवाई करती है. अन्य सभी संस्थाओं को संविधान या नियमों के अनुरूप काम करने को बाध्य करती है.
कोविड-19 के दौरान दुनिया भर में मौत की त्रासदी फैली हुई थी. पल-पल लोग अपने अमूल्य जीवन को खो रहे थे. महामारी ही ऐसी थी, टीका बचाव के रूप में आया. यूं कहें कि कोविड-19 की लड़ाई में बेहद मजबूत हथियार के तौर पर आया. एक ऐसा तबका वो भी था जिसे कोविड-19 वैक्सीन के दुष्प्रभावों का सामना भी करना पड़ा. अब वैक्सीन बनाने वाली कंपनी ने इस बात को यूनाइटेड किंगडम (यू.के.) की एक हाईकोर्ट में स्वीकार की है. कंपनी ने कोविशील्ड वैक्सीन (Covishield Vaccine) को बताया. कंपनी ने स्वीकार किया कि कोविशील्ड के दुष्प्रभाव है.
कंपनी का नाम एस्ट्राजेनेका (AstraZeneka) है. एस्ट्राजेनेका ने दुनिया भर में कोविड वैक्सीन कोविशील्ड की पूर्ति की है. भारत में भी लोगों ने कोविशील्ड वैक्सीन ही लगवाई है. एस्ट्राजेनेका ने ब्रिटेन की एक हाईकोर्ट को बताया.
कंपनी ने बताया, इस वैक्सीन के साईड इफेक्ट्स हैं. टीके लेने वाले व्यक्ति को थ्रोम्बोसाइटोपेनिया सिंड्रोम (TTS) हो सकते हैं. लेकिन ऐसा होना कठिन है यानि लाखों-करोड़ो लोगों में केवल एक या दो मामले इसके देखे जाने की संभावना है.
TTS में खून के धक्के लगते हैं. यानि शरीर में खून का जमना जिससे ब्लड सर्कुलेशन रूक जाता है. ब्लड सर्कुलेशन रूकने से ब्रेन स्ट्रोक या कार्डियक अरेस्ट की संभावना बढ़ जाती है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ब्रिटेन के जेमी स्कॉट नामक व्यक्ति ने एस्ट्राजेनेका पर आरोप लगाया कि कंपनी के कोरोना वैक्सीन की वजह से वो TTS के शिकार हो गए थे. उन्होंने अदालत में गुहार लगाई कि कंपनी इसके चलते उन्हें मुआवजा दे. सिर्फ जेमी स्कॉट ही नहीं, उनके जैसे अनेक लोगों ने भी कोर्ट में एस्ट्राजेनेका के खिलाफ शिकायत की है.
भारत में लोगों की भी ऐसी शिकायतें रही हैं. अब ये मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. वकील विशाल तिवारी ने इस मामले को उठाते हुए इस आरोपों की जांच की मांग की है. उन्होंने जांच के लिए रिटायर्ड जजों की अगुवाई में इस जांच को बढ़ाने की मांग की है. याचिका में ये भी साफ तौर पर कहा गया है कि जो लोग इस वैक्सीन को लगाने की वजह से अक्षम हो गए हैं या जिनकी मौत हो गई है उन्हें मुआवजा देने का निर्देश दिया जाए.
X (पूर्व में ट्विटर) पर भी ये चर्चाएं तेज हैं. हम आपको इंडिया.कॉम के लीगल जर्नलिस्ट ब्रिज द्विवेदी ने भी इस मामले से लोगों को अवगत कराया है.
कोविशील्ड मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट
कोविशील्ड वैक्सीन को लेकर वकील विशाल तिवारी ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दाखिल की है. इस याचिका में एक्स डायरेक्टर की अध्यक्षता में कोविशील्ड वैक्सीन के दुष्प्रभाव और जोखिम की जांच के लिए मेडिकल एक्सपर्ट कमेटी का गठन करने की मांग की गई… pic.twitter.com/s22TyYoAvb — Brij Dwivedi (@Brij17g) May 1, 2024
अब ये देखना दिलचस्प रहेगा कि इस याचिका पर आगे क्या कार्रवाई की जाती है.
निवेदन:जीवंत लोकतंत्र के लिए संवाद जरूरी है. इसलिए आप अपनी राय हमें कमेंट करके अवश्य बताएं. हमें आपके जवाबों का इंतजार रहेगा.