Advertisement
live

Courtroom Live: 4 मई से पहले लीक हुई थी नीट यूजी की पेपर, सीजेआई की अगुवाई में SC में सुनवाई जारी

सुप्रीम कोर्ट की कार्यवाही हिंदी में जानने के लिए My-Lord.in पेज से जुड़े

सुप्रीम कोर्ट

Written by Satyam Kumar |Updated : July 22, 2024 5:42 PM IST

NEET Paper Leak: आज (सोमवार को) सुप्रीम कोर्ट नीट पेपर लीक मामले की सुनवाई कर रही है. सुप्रीम कोर्ट 30 से अधिक नीट पेपर से जुड़ी याचिकाओं को सुन रही है. आज सबसे पहले सुप्रीम कोर्ट ने बिहार की आर्थिक अपराध इकाई की रिपोर्ट दिखाने को कहा है. वहीं पिछली सुनवाई में जब काउंसिलिंग (24 जुलाई ) को टालने की चर्चा हुई तो सीजेआई ने प्रतिक्रिया देते हुआ कहा कि वे सोमवार को इस मामले को सुन रहे हैं. वे इस मामले में सोमवार को ही अपना फैसला सुना देंगे.

सुप्रीम कोर्ट में मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस मनोज मिश्रा और जस्टिस जेबी पारदीवाला की बेंच नीट से जुड़ी याचिकाओं की सुनवाई कर रही है. पिछली सुनवाई में सर्वोच्च न्यायालय ने NTA को सेंटर वाइज रिजल्ट जारी करने के निर्देश दिए थे. NTA ने दिशानिर्देशों के अनुरूप रिजल्ट जारी किया हैं.  वहीं बिहार की आर्थिक अपराध इकाई की रिपोर्ट भी बेंच के सामने उपलब्ध करा दी गई है.

दोबारा से परीक्षा कराने को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने अपनी मंशा जाहिर की है. सुप्रीम कोर्ट ने प्रश्न पत्र लीक की व्यापकता के आधार पर इसका फैसला करने का निर्णय लिया है. केन्द्र, सीबीआई और NTA ने हलफनामा के माध्यम से अपना पक्ष रखा है. केन्द्र लगातार परीक्षा रद्द करने की मांग का विरोध कर रही है. NTA ने दावा किया कि प्रश्न पत्र के परीक्षा से पहले बाहर आने का कोई व्यापक असर नहीं है.  सीबीआई जो पेपर लीक मामले में संलिप्त आरोपियों की लगातार धड़-पकड़ में लगी है, अपनी अब तक की जांच रिपोर्ट लिफाफे में बंद करके अदालत के रिकार्ड पर जमा की है.

Also Read

More News

केंद्र ने कहा कि NEET UG 2024 के डेटा एनालिटिक्स का जिक्र किया. केन्द्र ने बताया कि आईआईटी मद्रास द्वारा किए गए परिणामों और विशेषज्ञों द्वारा दिए गए निष्कर्षों के अनुसार, अंक वितरण घंटी ( Marks Distribution Bell Shape Curve) के आकार की वक्र का अनुसरण करता है जो किसी भी बड़े पैमाने पर परीक्षा में कदाचार की पुष्टि नहीं करता है.

हिंदी में सुप्रीम कोर्ट में नीट पेपर लीक की कार्यवाही को जानने के लिए इस पेज को फॉलो करें;

लाइव अपडेट