Advertisement
live

हेमंत सोरेन की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज करेगी सुनवाई, झारखंड हाईकोर्ट के फैसले को दी है चुनौती

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगी. हेमंत सोरेन ने ED की गिरफ्तारी को चुनौती दी है.

चित्र में सुप्रीम कोर्ट और हेमंत सोरेन (सांकेतिक चित्र)

Written by Satyam Kumar |Updated : May 13, 2024 4:10 PM IST

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगी. हेमंत सोरेन ने ED की गिरफ्तारी को चुनौती दी है. सुप्रीम कोर्ट में, जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस दीपंकर दत्ता की बेंच ही हेमंत सोरेन की याचिका को सुनेगी. बता दें कि इसी बेंच ने पहले दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को जमानत दी थी. सीनियर एडवोकेट कपिल सिब्बल हेमंत सोरेन का पक्ष रखेंगे.

हेमंत सोरेन को मिलेगी अंतरिम राहत?

रिपोर्ट्स की मानें तो सोरेन भी केजरीवाल को मिली जमानत के आधार पर ही राहत की मांग कर सकते है. बता दें कि सर्वोच्च न्यायालय ने अरविंद केजरीवाल को चुनाव प्रचार करने के लिए 1 जून तक के लिए अंतरिम जमानत दी है. वहीं, 2 जून के दिन उन्हें वापस से सरेंडर करना होगा. इस दौरान वे मुख्यमंत्री पद से जुड़े किसी कार्य को करने पर रोक है.

हेमंत सोरेन ने झारखंड हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती दी है. झारखंड हाईकोर्ट ने पहले ही हेमंत सोरेन द्वारा ED की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका खारिज की थी.

Also Read

More News

कोर्ट रूम लाइव: 

लाइव अपडेट