Advertisement

यूपी कोर्ट में जज के साथ बदतमीजी! स्थिति को नियंत्रित करने को लेकर पुलिस ने वकीलों पर किया लाठीचार्ज

स्थिति को नियंत्रित करने के दौरान पुलिस ने वकीलों पर लाठीचार्ज करना पड़ा, जिसमें कई वकील घायल हो गए

अदालती कार्यवाही के दौरान जज-वकील के बीच हो रहा संवाद (पिक क्रेडिट Freepik) सांकेतिक चित्र

Written by My Lord Team |Published : October 29, 2024 5:52 PM IST

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के जिला कोर्ट में मंगलवार को पुलिस ने वकीलों पर लाठीचार्ज किया है. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि 20 से 35 पुलिसकर्मी कोर्ट रूम में वकीलों पर लाठीचार्ज कर रहे हैं. इस लाठीचार्ज में कई वकील चोटिल भी हो गए. साथ ही इस घटना के बाद कोर्ट में वकीलों और पुलिसकर्मियों के बीच तनाव बढ़ गया है.

दरअसल, बार एसोसिएशन के पदाधिकारी से जुड़े मामले में कुछ वकील जज के पास पहुंचे थे. इस बीच, सुनवाई के दौरान वकीलों ने जिला जज के साथ बदसलूकी करना शुरू कर दिया. इसके बाद जज ने कोर्ट में स्थिति को काबू में करने के लिए पुलिसकर्मियों को बुला लिया.  स्थिति को नियंत्रित करने के दौरान पुलिस ने वकीलों पर लाठीचार्ज करना पड़ा, जिसमें कई वकील घायल हो गए. बताया जा रहा है कि बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी कोर्ट रूम में पहुंच गए और उन्होंने वकीलों पर जमकर लाठीचार्ज शुरू कर दिया.

घटना के बाद जज ने न्यायालय में सभी विधिक कार्यों का बहिष्कार कर दिया है, जिससे आम लोगों को भी परेशानियां हो रही हैं. इस घटना के बाद न्यायालय का माहौल तनावग्रस्त हो चुका है. इस घटना के संबंध में सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ पुलिसकर्मी कोर्ट रूम में कुर्सियां से वकीलों पर हमला करते हुए नजर आ रहे हैं। कई वकील अपनी जान बचाने के लिए भागते हुए भी दिख रहे हैं.

Also Read

More News

कोर्ट परिसर में बड़ी संख्या में मौजूद वकील प्रदर्शन कर रहे हैं. वकीलों का कहना है कि जब तक उनके साथ मार पिटाई करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं की जाएगी, तब तक उनका यह विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा. हालांकि यह कोई पहली बार नहीं है कि पुलिस और वकील में इस तरह का संघर्ष देखने के लिए मिला है. इससे पहले भी कई मौकों पर विभिन्न राज्यों में वकीलों और पुलिसकर्मियों के बीच पिटाई का मामला सामने आ चुका है.

(खबर IANS इनपुट के आधार पर लिखी गई है)