नई दिल्ली : सचिन बंसल के नेतृत्व वाली फिनटेक स्टार्टअप नवी टेक्नोलॉजीज ने कथित तौर पर कई विभागों में लगभग 200 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है। रिपोर्ट के अनुसार, इस छंटनी से प्रोडक्ट डेवलपमेंट और मैनेजमेंट के करीब 60-70 फीसदी लोग प्रभावित होंगे। रिपोर्ट के अनुसार, छंटनी कुछ समय पहले शुरू हुई थी और आने वाले दिनों में और अधिक कर्मचारियों को बर्खास्त किए जाने की संभावना है।
समाचार एजेंसी आईएएनएस के अनुसार नवी टेक्नोलॉजीज ने अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की है। यह छंटनी ऐसे समय में की गई है जब कंपनी की एनबीएफसी शाखा 'नवी फिनसर्व' नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर (एनसीडी) के पब्लिक इश्यू के माध्यम से 500 करोड़ रुपये तक जुटा रही थी।
नवी की मूल कंपनी नवी टेक्नोलॉजीज ने अपने आईपीओ के जरिए 4,020 करोड़ रुपये जुटाने के लिए पिछले साल मार्च में ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी) दाखिल किया था। हालांकि, नवी को अभी तक सार्वजनिक नहीं किया गया है।
कंपनी नवी टेक्नोलॉजीज (एनएफपीएल) में 2,370 करोड़ रुपये और नवी जनरल इंश्योरेंस लिमिटेड (एनजीआईएल) में 150 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। 2021 में अंतिम रिपोर्ट के अनुसार फिनटेक यूनिकॉर्न में लगभग 4,680 कर्मचारी थे।
कर्मचारियों को निकालनें से Navi के प्रोडक्ट्स और एनॉलिटिक्स फंक्शन्स प्रभावित हो सकते हैं।