Sale Agreement का रजिस्ट्रेशन कराना क्यों जरूरी है? जानें Registration Act में इसे लेकर क्या प्रावधान है
Advertisement
Sale Agreement का रजिस्ट्रेशन कराना क्यों जरूरी है? जानें Registration Act में इसे लेकर क्या प्रावधान है
संपत्ति खरीदने के लिए सबसे पहले सेल एग्रीमेंट होता है, उसके बाद एग्रीमेंट का रजिस्ट्रेशन कराना होता है. Registration Act की धारा 17(2) के अनुसार 100 रूपये अधिक की संपत्ति जो वर्तमान या भविष्य में किसी सौंपने या घोषित करने का दावा करते हैं, उसका रजिस्ट्रेशन कराना आवश्यक है.
Written by Satyam KumarPublished : November 9, 2024 12:36 PM IST