Murshidabad Violence को लेकर Calcutta HC में केन्द्र-ममता सरकार ने दिया जबाव, जानें दोनों पक्षों ने क्या कहा
आज केन्द्र सरकार ने कलकत्ता हाई कोर्ट कहा कि हिंदू महिलाओं के साथ अत्याचार हुआ. दंगाइयों ने उनकी सिंदूर पोछ दिया गया, गले में तुलसी की माला खींच कर तोड़ दिया गया. अगर दंगाई बाहर से आए थे, तो NIA जांच जायज़ है.