उत्तर प्रदेश के कन्नौज की एक विशेष अदालत ने शुक्रवार को पूर्व प्रखंड प्रमुख नवाब सिंह यादव के भाई नीलू यादव को एक नाबालिग लड़की के साथ कथित तौर पर बलात्कार मामले में जमानत दे दी.
बचाव पक्ष के अधिवक्ता राकेश तिवारी ने बताया कि पॉक्सो अदालत की विशेष न्यायाधीश अलका यादव ने नीलू यादव की जमानत अर्जी की सुनवाई के बाद जमानत दी.
इस बीच, कन्नौज के पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने कहा कि मामले में नवाब सिंह यादव के खिलाफ आरोप पत्र अदालत में दाखिल किया गया है.
समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रखंड प्रमुख नवाब सिंह यादव को नौकरी दिलाने के बहाने कन्नौज में 15 वर्षीय नाबालिग लड़की से कथित तौर पर बलात्कार करने के आरोप में 12 अगस्त को गिरफ्तार किया गया था.
कुमार ने कहा कि उसके भाई नीलू यादव के खिलाफ बलात्कार पीड़िता की एक रिश्तेदार पर बयान बदलने और जांच को प्रभावित करने के लिए दबाव डालने के आरोप में मामला दर्ज करने के बाद उसे गिरफ्तार किया गया था.
(खबर PTI भाषा से ली गई है)