भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद प्रवेश वर्मा ने आम आदमी पार्टी (आप) प्रमुख अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के खिलाफ 100 करोड़ रुपये का मानहानि का मामला दायर किया है. वर्मा ने दोनों नेताओं पर उनके खिलाफ झूठे आरोप लगाने की बात कही. वर्मा ने कहा कि यदि वह मुकदमा जीत जाते हैं तो वह इस धनराशि का उपयोग अपने नयी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र में विकास कार्यों में करेंगे, जहां से वह पांच फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव में केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं. केजरीवाल के इस आरोप पर कि वर्मा ने पंजाबियों को देश के लिए खतरा बताया है, भाजपा नेता ने कहा कि मुझे यह बताने की जरूरत नहीं है कि मैंने और मेरे परिवार ने सिख समुदाय के लिए क्या किया है.
भाजपा नेता प्रवेश वर्मा ने आरोप लगाया कि हाल के दिनों में पंजाब से हजारों कारें, जिनमें आप के मंत्री, विधायक और यहां तक कि उनके मुख्यमंत्री मान भी शामिल हैं, आम आदमी पार्टी के प्रचार के वास्ते दिल्ली में प्रवेश कर चुकी हैं. वर्मा ने कहा कि मुझे उनके प्रचार से कोई समस्या नहीं है लेकिन वे मतदाताओं को लुभाने के लिए चीन की कंपनियों के सीसीटीवी कैमरे, शराब और पैसे बांट रहे हैं. भाजपा नेता ने कहा कि उन्होंने पुलिस और चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है. भाजपा नेता ने केजरीवाल पर अपनी पार्टी की आसन्न हार से हताश होकर झूठ बोलने का आरोप लगाया. उन्होंने भगवान राम और हनुमान पर अपनी टिप्पणियों के माध्यम से हिंदू समुदाय के लोगों की भावनाओं का कथित रूप से अपमान करने के लिए भी केजरीवाल की आलोचना की.
इससे पहले दिन में केजरीवाल ने ‘एक्स’ में अपने पोस्ट में भाजपा नेता के इस बयान की आलोचना की थी कि 26 जनवरी को परेड के मद्देनजर पंजाब से आने वाली कारें सुरक्षा के लिए खतरा हैं. केजरीवाल ने लिखा कि दिल्ली में लाखों पंजाबी रहते हैं जिनके परिवारों और पूर्वजों ने देश के लिए अनगिनत बलिदान दिए हैं. अनेक पंजाबी विभाजन के दौरान शरणार्थी के रूप में दिल्ली आए, सब कुछ पीछे छोड़ दिया और अपार कष्ट सहे. पंजाबियों ने दिल्ली को आकार दिया है.
दिल्ली में लाखों पंजाबी रहते हैं जिनके परिवारों ने और उनके पूर्वजों ने देश के लिए न जाने कितनी क़ुर्बानियाँ दी हैं।
दिल्ली में लाखों पंजाबी रेफ़्यूजी भी रहते हैं जो बँटवारे के मुश्किल दौर में सब कुछ छोड़कर दिल्ली आ कर बसे थे। इनके परिवार ने भी अनगिनत यातनाएँ सही हैं। भाजपा के… https://t.co/87IXSekhDs — Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 22, 2025
इस पोस्ट में अरविंद केजरीवाल ने लिखा कि वर्मा के बयान की आलोचना करते हुए केजरीवाल ने कहा कि पंजाबियों को देश के लिए खतरा बताकर भाजपा ने दिल्ली में रहने वाले लाखों पंजाबियों का अपमान किया है. यह सुनकर बहुत दुख हुआ. भाजपा को पंजाबियों से माफी मांगनी चाहिए.
(खबर पीटीआई इनपुट से है)