लॉ ग्रेजुएट्स के सुप्रीम कोर्ट में नौकरी करने का सुनहरा अवसर है. सुप्रीम कोर्ट ने क्लर्क-कम-रिसर्च एसोसिएट के 90 पद के लिए बहाली निकाली है. वहीं चुने गए उम्मीदवारों को 2025-26 के लिए अनुबंध असाइनमेंट की पेशकश की जाएगी, जिसमें चयनित छात्रों को नौकरी के दौरान ₹80,000 प्रति महीने वेतन दिया जाएगा. यह परीक्षा उन उम्मीदवारों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है जो ज्यूडिशियरी में अपना करियर बनाने की इच्छा रखते हैं.
आवेदन करने को इच्छुक उम्मीदवार www.sci.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की प्रक्रिया 14 जनवरी से शुरू हो रही है, जो कि 7 फरवरी, 2025 तक चलेगी. इस परीक्षा में आवेदन फी 500 रूपये है. वहीं आनलाइन माध्यम से आवेदन होगा. लिखित परीक्षा 9 मार्च, 2025 को आयोजित की जाएगी.
क्लर्क कम रिसर्च एसोसिएट के पद पर अप्लाई करने वाले आवेदकों की उम्र सीमा 20 साल से 32 साल के बीच होनी चाहिए. आवेदकों के पास मान्यता प्राप्त लॉ कॉलेज से वकालत की डिग्री होनी चाहिए. साथ ही, उन्हें बार काउंसिल ऑफ इंडिया के साथ एक वकील के रूप में पंजीकृत होना अनिवार्य है. वहीं तीन या पांच वर्षीय लॉ के अंतिम वर्ष के छात्र भी इस परीक्षा में आवेदन कर सकते हैं, लेकिन उन्हें लॉ क्लर्क के रूप में काम करने के लिए उनके पास डिग्री होनी चाहिए.
क्लर्क कम रिसर्च एसोसिएट पद के लिए उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों में आयोजित परीक्षा में बने मेरिट के आधार पर होगा. पहले चरण में ऑब्जेक्टिव परीक्षा होगी, उसके बाद सब्जेक्टिव परीक्षा होगी, वहीं अंतिम चरण में पर्सनल इंटरव्यू होगा. बता दें कि मल्टीपल च्वाइस परीक्षा और लिखित परीक्षा एक ही दिन आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा दो पाली में आयोजित की जाएगी. लिखित परीक्षा का प्रश्न कंप्यूटर पर ही दिया जाएगा, छात्रों को इसे पेन-पेपर के सहारे इसका आंसर लिखना पड़ेगा. इसके आधार पर बने मेरिट के आधार पर छात्रों का चयन किया जाएगा.
नोटिफिकेशन के अनुसार, दस मार्च के दिन इस परीक्षा का आंसर की (Model Answer Key) जारी किया जाएगा. वहीं, हर प्रश्न को चुनौती देने पर सौ रूपये का फी जमा करना पड़ेगा, अगर छात्रों का क्लेम सही पाया जाता है, तो उन्हें पैसा वापस रिफंड कर दिया जाएगा.
नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
अप्लाई करने के लिए यहां क्लिक करें
परीक्षा में अप्लाई करनेवाले उम्मीदवार सुप्रीम कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी अतिरिक्त जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.