शर्मिष्ठा पनोली के खिलाफ दर्ज कराया था FIR, अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए वजाहत खान पहुंचा SC, मिल गई ये राहत
शर्मिष्ठा पनोली के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने वाले वजाहत खान को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. वजाहत खान के खिलाफ हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट करने के चलते देश के विभिन्न हिस्सों में शिकायत दर्ज कराई गई थी. अब वजाहत खान को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. कलकत्ता पुलिस के गिरफ्तार करने के बाद किसी अन्य राज्य की पुलिस के द्वारा उसे गिरफ्तार करने पर रोक लगा दिया है.
वजाहत खान को अंतरिम राहत
जस्टिस के वी विश्वनाथन और जस्टिस एन कोटिश्वर सिंह की पीठ ने वजाहत खान की याचिका पर सुनवाई करते हुए यह आदेश पारित किया. खान के खिलाफ पश्चिम बंगाल सहित विभिन्न राज्यों में प्राथमिकी दर्ज हैं. पीठ ने कहा कि खान को पश्चिम बंगाल पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया है और वह हिरासत में है. खान के वकील ने दलील दी कि उनके मुवक्किल के खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने वाले पुराने पोस्ट को लेकर कई राज्यों में प्राथमिकी और शिकायतें दर्ज की गई हैं. पीठ द्वारा याचिका पर सुनवाई के लिए सहमति जताए जाने के बाद खान के वकील ने शीर्ष अदालत से अनुरोध किया कि अगली तारीख तक उनके मुवक्किल के खिलाफ कोई और दंडात्मक कार्रवाई न करने का निर्देश दिया जाए.
शीर्ष अदालत ने अंतरिम राहत देते हुए कहा कि 14 जुलाई को सुनवाई की अगली तारीख तक, याचिका में प्राथमिकी या शिकायतों या इसी तरह के आरोपों के संबंध में उसके (खान के) खिलाफ संभावित प्राथमिकी या शिकायतों के आधार पर याचिकाकर्ता के खिलाफ कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं की जानी चाहिए. पीठ ने याचिका पर सुनवाई के लिए सहमति जताते हुए केंद्र और पश्चिम बंगाल, असम, महाराष्ट्र, दिल्ली और हरियाणा राज्यों को नोटिस जारी किये.
Also Read
- बिहार में वोटर लिस्ट रिवीजन करने का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट; RJD, TMC सहित इन लोगों ने दायर की याचिका, अगली सुनवाई 10 जुलाई को
- BCCI को नहीं, ललित मोदी को ही भरना पड़ेगा 10.65 करोड़ का जुर्माना, सुप्रीम कोर्ट ने HC के फैसले में दखल देने से किया इंकार
- अरूणाचल प्रदेश की ओर से भारत-चीन सीमा पर भूमि अधिग्रहण का मामला, सुप्रीम कोर्ट ने मुआवजा बढ़ाकर देने के फैसले पर लगाई रोक, केन्द्र की याचिका पर जारी किया नोटिस
शर्मिष्ठा पनोली की गिरफ्तारी
शर्मिष्ठा पनोली एक लॉ स्टूडेंट है. उसे कलकत्ता पुलिस ने एक एफआईआर दर्ज होने के मामले में गिरफ्तार किया था. हालांकि, शर्मिष्ठा पनोली को एक सप्ताह बाद कलकत्ता हाई कोर्ट से जमानत मिल गई. वजाहत खान ने शर्मिष्ठा के खिलाफ अपने देवता का अपमान करते हुए आरोप लगाया था, लेकिन जब नेटिजन्स ने उनके सोशल मीडिया पोस्ट खंगाले तो वहां हिंदूओं के देवी-देवताओं को अपमानित करने के इरादे कई पोस्ट की गई थी. इसे लेकर लोगों ने आपत्ति जताई और परिणामस्वरूप उसके खिलाफ भी शिकायत दर्ज कराई.
आसाम पुलिस ढूंढ रही थी लगातार
लोगों के शिकायत दर्ज कराने के बाद जब आसाम पुलिस वजाहत खान को ढूंढने गई तो वह फरार हो गया. इस बीच कलकत्ता पुलिस ने भी उसे एक शिकायत के चलते उसे गिरफ्तार किया था. वहीं, आसाम पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए वजाहत खान ने सुप्रीम कोर्ट का रूख किया, जहां सुप्रीम कोर्ट ने इसी मामले में अन्य जगहों की गिरफ्तारी पर रोक लगाई है.