Advertisement

अगर डॉक्टरों को केवल Generic Medicine प्रेस्क्राइब करने को कहा जाए, तभी फॉर्मा कंपनियों की Bribing System खत्म होगी: Supreme Court

Doctor in his chamber

सुप्रीम कोर्ट की यह टिप्पणी फॉर्म कंपनियों द्वारा अपनाई जा रही अनैतिक पद्धतियों के खिलाफ दिशानिर्देश जारी करने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए आया.

Written By Satyam Kumar | Updated : May 2, 2025 10:48 AM IST

अगर आप कभी डॉक्टर से दिखाने गए होंगे, तो उस अस्पताल या डॉक्टर के चैम्बर के बाहर मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव दिखाई पड़ेगें, जो बड़ी-बड़ी फॉर्मा कंपनियों से जुड़े होते हैं और डॉक्टर से आपनी दवाई ही प्रेस्क्राइब करने की गुजारिश करते हैं. अब अगर दस बिग कंपनियां और सबने सेम दवाएं बनाई है तो डॉक्टर किसी एक फॉर्मा कंपनी की दवाई ही मरीजों को लिखेंगे, यह कैसे तय होगा. यह कैसे तय होगा और अस्पतालों में बड़े पैमाने पर विकसित इस प्रैक्टिस पर कैसे रोक लगे और कंपनियों की दवा खरीदने से मरीजों की जेब पर अत्यधिक बोझ ना पड़े. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि जेनरिक दवाओं के उपयोग को बढ़ावा देकर दवा कंपनियों के अनैतिक व्यवहार पर रोक लगाई जा सकती है. यह एक संभावित समाधान है जिससे डॉक्टरों पर दवा कंपनियों के प्रभाव को कम किया जा सकता है और मरीजों को अधिक किफायती इलाज मिल सकता है.

महंगी दवाओं के कारोबार पर SC में सुनवाई

याचिकाकर्ता फेडरेशन ऑफ मेडिकल एंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (FMRAI), जन स्वास्थ्य अभियान अन्य संगठन की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई लगी. याचिका में आरोप लगाया गया है कि दवा कंपनियां व्यापार बढ़ाने और अत्यधिक दवाएं लिखवाने के लिए डॉक्टरों को रिश्वत देती हैं. इस याचिका में ये भी दावा किया गया कि दवा कंपनियां महंगी दवाएं लिखने के लिए भी डॉक्टरों को रिश्वत दे रही हैं. कुल मिलाकर इस याचिका में दवा मार्केट में चल रही अनइथिकल ट्रैड प्रैक्टिस पर रोक लगाने की मांग की गई.

Advertisement

इस याचिका को सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस विक्रम नाथ, जस्टिस संजय करोल और जस्टिस संदीप मेहता की खंडपीठ के सामने लाया गया.

Also Read

More News

जेनरिक दवा प्रेस्क्राइब करने पर हो वैधानिक कानून: SC

सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने ओरल रिमार्क देते हुए कहा कि यदि डॉक्टरों के लिए जेनेरिक दवा लिखने का वैधानिक आदेश हो, तो दवा कंपनियों द्वारा डॉक्टरों को कथित रूप से रिश्वत देने और अत्यधिक या बेवजह की दवाएं लिखने के मुद्दे का समाधान हो सकता है.

Advertisement

सुनवाई के दौरान अदालत को बताया गया कि वर्तमान में, डॉक्टरों के लिए केवल जेनेरिक दवाएं लिखना कानूनी रूप से अनिवार्य नहीं है, हालांकि एक स्वैच्छिक संहिता मौजूद है. सूचित किया गया कि जेनरिक दवा लिखने का आदेश राजस्थान में एक कार्यकारी निर्देश के माध्यम से अनिवार्य किया गया है

अब अदालत इस मामले को समर वेकेशन के बाद 24 जुलाई के दिन तय की है.