Advertisement

न्याय का मजाक बना दिया... जमानत मिलने के बाद भी शख्स को रिहा नहीं करने पर सुप्रीम कोर्ट ने जताई नाराजगी, जेल सुपरिटेडेंट, महानिदेशक को किया तलब

Supreme court

सुप्रीम कोर्ट ने जमानत आदेश के बावजूद आसिफ नामक व्यक्ति को रिहा न करने पर जेल अधीक्षक को पेश होने को कहा है. अदालत ने सुनवाई के दौरान जेल महानिदेशक को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मौजूद रहने को कहा है.

Written By Satyam Kumar | Updated : June 25, 2025 8:47 AM IST

सुप्रीम कोर्ट ने गाज़ियाबाद जेल में बंद एक शख्श को ज़मानत का आदेश मिलने के बावजूद रिहा न किए जाने पर जेल सुपरिटेंडेंट को पेशी के लिए समन जारी किया है. सुप्रीम कोर्ट ने जेल महानिदेशक को भी 25 जून को होने वाली सुनवाई में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश होने को कहा है. इस केस में पेश वकील का दावा था कि जिन धाराओं के तहत उसके मुवक्किल के खिलाफ केस दर्ज किया गया, जमानत के आदेश में उनका पूरी तरह से उल्लेख न होने के तकनीकी कारण के चलते उसे जमानत नहीं मिल पाई है.

जस्टिस केवी विश्वनाथन और जस्टिस एन कोटिश्वर की अध्यक्षता वाली बेंच ने इसके पीछे गड़बड़ी की आशंका जाहिर करते हुए इसे न्याय का मखौल करार दिया. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अगर इस केस में याचिकाकर्ता का यह दावा सही पाया गया तो कोर्ट जेल अधिकारियों के खिलाफ अवमानना की कार्रवाई करेगा. इसके साथ ही कोर्ट ने याचिकाकर्ता को भी चेताया है कि अगर यह आरोप सही नहीं पाए गए तो उसे भी गंभीर परिणाम झेलने होंगे. उसकी जमानत रद्द करने का आदेश भी कोर्ट दे सकता है.

Advertisement

आसिफ नाम के इस शख्श पर अवैध धर्मांतरण के आरोप में 2024 में मुकदमा दर्ज किया गयाथा.  29 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट ने इस केस में उसे जमानत दी. सुप्रीम कोर्ट ने तब कहा था कि जमानत की शर्तें ट्रायल कोर्ट तय करेगा, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक एडिशनल सेशन जज ने करीब एक महीने पहले जेल सुपरिटेंडेंट को रिलीज आर्डर जारी किया. याचिकाकर्ता का दावा था कि चूंकि सुप्रीम कोर्ट के आदेश में उसके खिलाफ अवैध धर्मांतरण के आरोप में दर्ज धारा का पूरी तरह से उल्लेख नहीं था, इसलिए उसे जमानत नहीं दी गई. इसलिए अब उसने पुराने आदेश में संशोधन की मांग के साथ सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है.

Also Read

More News

सुप्रीम कोर्ट ने आज कहा कि हमने आदेश में अपराध की उन धाराओं को जिक्र किया है, जिनको लेकर याचिकाकर्ता के खिलाफ केस दर्ज किया गया था. यह न्याय का मजाक ही है कि सिर्फ सब सेक्शन का जिक्र नही होने की वजह से कोई शख्श इतने समय तक जेल में रहा, जिसे बहुत पहले जमानत पर बाहर आ जाना चाहिए था। इस केस में गहन जांच की ज़रूरत है. इसलिए हम जेल सुपरिटेंडेंट को व्यक्तिगत रूप से और जेल महानिदेशक को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए पेश होने का निर्देश दे रहे है.

Advertisement

(खबर एजेंसी इनपुट से है)