RG Kar जैसी घटना से सहमा बंगाल, कैम्पस में ही Law Student से सामूहिक बलात्कार, तीनों आरोपियों को Court ने भेजा जेल
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में आरजी कर कॉलेज जैसा ही घटना सामने आई है. इस निंदनीय घटना को सुन पूरा देश सदमे हैं. लॉ कॉलेज की घटना है, जहां एक स्टूडेंट्स के साथ तीन लोगों ने गार्ड रूम में कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किया. इस निंदनीय कृत्य में कॉलेज का एक पूर्व छात्र और दो सीनियर छात्र शामिल है. लॉ कॉलेज की फर्स्ट ईयर की 24 वर्षीय छात्रा से कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म (Gang Rape) की घटना को लेकर एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया था जहां से उन्हें चार दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया.
पुलिस ने बताया कि कथित अपराध और उत्पीड़न की घटना 25 जून की शाम को कॉलेज के भूतल पर छात्र संघ कार्यालय के पास एक गार्ड के कमरे के अंदर हुई. इस दौरान पीड़िता को क्लास के बाद छात्र संघ कार्यालय के बगल में स्थित गार्ड के कमरे में तीन घंटे से अधिक समय तक प्रताड़ित किया गया. प्रारंभिक जांच से पता चला है कि पीड़िता कुछ लोगों द्वारा बुलाए जाने के बाद कुछ शैक्षणिक फॉर्म भरने के लिए दोपहर बाद कॉलेज पहुंची थी.
कोलकाता पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पीड़िता की चिकित्सा जांच के नतीजे उसके सामूहिक बलात्कार के आरोप की पुष्टि करते हैं. पुलिस ने बताया कि पीड़िता द्वारा न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष गोपनीय बयान दर्ज कराई जा चुकी है. राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने 25 जून की शाम को हुई इस घटना का स्वतः संज्ञान लेते हुए कोलकाता पुलिस से तीन दिनों के भीतर विस्तृत कार्रवाई रिपोर्ट दाखिल करने को कहा है.
Also Read
साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज में हुई इस वीभत्स घटना ने पिछले साल अगस्त में शहर के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में एक प्रशिक्षु चिकित्सक के साथ हुई बलात्कार और हत्या की घटना की भयावह यादें ताजा कर दीं. कॉलेज के सूत्रों ने बताया कि हालिया घटना का मुख्य आरोपी कॉलेज का पूर्व छात्र है और विडंबना यह है कि वह अलीपुर पुलिस एवं सत्र न्यायालय में आपराधिक मामलों का वकील है. पुलिस ने पुष्टि की है कि दो अन्य आरोपी संस्थान के मौजूदा छात्र हैं और पीड़िता के सीनियर हैं.
कॉलेज प्रशासन ने बताया कि मुख्य आरोपी को हाल में 45 दिनों की अनुबंध अवधि के लिए संस्थान में अस्थायी गैर-शिक्षण कर्मचारी के रूप में नियुक्त किया गया था. वहीं, मुख्य आरोपी के सोशल मीडिया हैंडल से पता चला है कि वह कॉलेज की तृणमूल कांग्रेस छात्र परिषद इकाई का पूर्व अध्यक्ष और तृणमूल कांग्रेस (TMC) के छात्र संगठन की दक्षिण कोलकाता शाखा का संगठन सचिव है. हालांकि, तृणमूल कांग्रेस ने आरोपियों के साथ किसी भी तरह का संबंध होने से इनकार किया है और आरोपियों के दोषी पाए जाने पर उन्हें 'कड़ी से कड़ी सजा' दिए जाने की वकालत की है.
घटना को लेकर पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि पीड़िता के शरीर पर उसके साथ जबरदस्ती करने, काटने के निशान और नाखून से खरोंच के निशान पाए गए हैं. पुलिस अधिकारी ने कहा कि कस्बा पुलिस थाने में बृहस्पतिवार को दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार जब उसने मुख्य आरोपी के विवाह प्रस्ताव को ठुकरा दिया तो तीनों ने मिलकर उसके साथ मारपीट की. इसके बाद उसे सुरक्षाकर्मी के कमरे में घसीटा गया और मुख्य आरोपी ने उसके साथ बलात्कार किया, जबकि उसके दो साथी इस कृत्य में उसकी सहायता कर रहे थे और पहरा दे रहे थे. आरोपियों ने रात करीब 10:30 बजे तक उसके साथ बलात्कार किया. हमने कमरे को सील कर दिया है.
पुलिस अधिकारी ने कहा कि पीड़िता का आरोप है कि आरोपियों ने धमकी दी कि अगर उसने कुछ कहा तो वे फुटेज इंटरनेट पर जारी कर देंगे. आरोपियों ने पीड़िता के प्रेमी को नुकसान पहुंचाने और उसके माता-पिता को झूठे मामलों में फंसाने की भी धमकी दी. बाद में पुलिस ने पुष्टि की कि चिकित्सा परीक्षण के परिणाम से पीड़िता के इस आरोप की पुष्टि हुई कि उसके साथ बलात्कार हुआ था.